14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATM काटकर 12 लाख ले गए चोर, किसी को नहीं लगी भनक

-दो माह पूर्व चोरी गए 27 लाख का नहीं सुराग-एटीएम काटकर 12.97 लाख उड़ाए

2 min read
Google source verification
09_07_2020-gaya_20491219_14651520.jpg

ATM

मुरैना। शहर के बीचोंबीच स्थित मिल एरिया रोड से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर बदमाशों ने 12 लाख 97 हजार 500 रुपए पार कर दिए। दो माह पूर्व भी जौरा रोड कटर से एटीएम को काटकर 27 लाख रुपए बदमाश ले गए थे। मिल एरिया रोड पर निरंजन सिंह सिकरवार के मकान में एटीएम मशीन लगी है। रविवार - सोमवार की दरमियानी रात डेढ़ से तीन बजे के बीच बदमाश कार से आए और एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे 12,97,500 रुपए समेटकर ले गए। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह मिली।

चार दिन पूर्व डाले थे 15 लाख रुपए

कंपनी ने मशीन में 10 फरवरी को 15 लाख रुपए डाले थे। चार दिन में कुछ रुपए लोगों ने निकाल लिए। बाकी रुपए बदमाश ले उड़े।

बीते महीनों पहले भी हुई था घटना

बीते दिनों महीनों पहले भी जिले में चोरों ने एटीएम काटकर 27 लाख रुपए उड़ा दिए थे। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम को गैस कटर से काटा। इसके बाद उसमें रखे लाखों रुपए की रकम पार कर दी। जानकारी मिली थी कि चोर गैस कटर लेकर उसमें दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले कलर से स्प्रे कर दिया, जिससे चोरों की पहचान उसमें कैद न हो सके। इसके बाद चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट डाला और उसमें रखे लाखों रुपये चुराकर ले गए।

इधर, आग लगी तो 8 लाख जले

बेटमा थाना क्षेत्र में एटीएम बूथ पर रविवार रात चोरों ने धावा बोला। गैस कटर से काटने पर एटीएम में आग लग गई और आठ लाख रुपए जल गए। यह देख बदमाश भाग निकले। पुलिस ने बताया, बदमाशों ने जीवन ज्योति कॉलोनी के पास एसबीआइ के एटीएम में चोरी का प्रयास किया। काटते समय कैश ट्रे सिकुड़ गई और 8 लाख रुपए जल गए और 10 लाख रुपए बच गए।