देखें वीडियो-
रोजाना खाता है 12-14 रोटियां
16 साल का आशीष चांदील मुरैना जिले के सरबजीत पुरा गांव का रहने वाला है। वह सामान्य जिंदगी अपने परिवार के साथ जी रहा है। रोजाना हमारे और आपकी ही तरह खाना खाता है। खुराक भी ऐसी है कि अच्छे तंदरुस्त व्यक्ति की होती है। लेकिन इतनी खुराक के बाद भी ये बीते डेढ साल से शौच करने के लिए नहीं गया है। वो बताता है कि रोजाना दिन में तीन बार खाना खाता है। तीनों टाइम में मिलाकर 12-14 रोटियां खा लेता है। शुरुआत में जब तीन चार दिन तक आशीष शौच करने के लिए नहीं गया तो उसने अपने परिजन को इसकी जानकारी दी थी।
डॉक्टर्स को दिखाया पर नहीं मिला आराम- पिता
आशीष के पिता मनोज बताते हैं कि बच्चे के शौच न जाने के बाद पहले सोचा था कि कुछ दिन में सब ठीक हो जाएगा। लेकिन धीरे-धीरे दिन गुजरते गए उन्होंने पहले मुरैना और फिर ग्वालियर में इलाज कराया जिसमें महीनों का वक्त गुजर गया और अब तो डेढ़ साल हो चुके हैं लेकिन कोई आराम नहीं मिला है। पिता मनोज अब भी बेटे का इलाज कराना चाहते हैं लेकिन मजबूरी ये है कि डॉक्टर्स बीमारी का तक पता नहीं लगा पा रहे हैं। अब उन्होंने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के पास आशीष की बीमारी की जानकारी भेजी है। एम्स के डॉक्टरों से समय मिलने के बाद उसे दिल्ली एम्स में ले जाया जाएगा।