
एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्जीय गैंग के 3 सदस्य पकड़े
मुरैना. एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 143 एटीएम कार्ड, एक कार एवं नकदी 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कोतवाली पुलिस ने बड़ा मामला ट्रेसकर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुरैना में कुछ दिन पूर्व मुरैना में एटीएम पर कार्ड बदलकर दो लोगों की बड़ी राशि बदमाशों द्वारा निकाल लिए गए। इसके बाद कोतवाली पुलिस व साइबर टीम सक्रिय हुई थी। पूरी घटना को फॉलो किया। तकनीकी स्तर पर इन्वेस्टीकेशन कर गिरोह को ट्रेस किया गया। इसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन, नगदी प्राप्त हुई है। एसपी ने बताया कि एटीएम से लिमिट रहती है इसलिए बदमाशों ने फर्जी खाता बनवाया और उस पर पीओएस मशीन इश्यू करवाई, उसके माध्यम से एक साथ बड़ी संख्या का एकाउंट खाते में ट्रांसफर कर लेते थे।
मुरैना, दतिया, सागर, जबलपुर, नरसिंगपुर और छत्तीसगढ़, राजस्थान व उप्र में भी इनके द्वारा वारदात की गई हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि पीआर पर लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपियों द्वारा कहां- कहां फ्रॉड किया गया है, उसकी जानकारी कलेक्ट कर रहे हैं, बड़ी एमाउट की राशि सामने आएगी।
ये आरोपी पकड़े
पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र (34) पुत्र करमवीर सासी (राजपूत) निवासी ग्राम खेडी थाना मारनीन जिला हिसार, अशोक (26) पुत्र महेन्द्र सासी (राजपूत) निवासी ग्राम रोहनात थाना बनाना जिला भिवानी, धर्मेन्दर (42) पुत्र रामचेत सिंह (अंकुर) निवासी सी1- 117 सेक्टर 11 रोहिनी दिल्ली को हिरासत में लिया गया। आरोपी एटीएम बूथ से एटीएम कार्ड बदलकर तत्काल अपनी पेटीएम मशीन से पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।
मुरैना में इन वारदातों को दिया अंजाम
उक्त आरोपियों ने अभी हाल ही में मुरैना में 22 नवंबर को दो वारदातों को अंजाम दिया था। इसमें पहली गरवेश पुत्र सतेन्द्र शर्मा निकासी महावीरपुरा मुरैना का एटीएम कार्ड को बदलकर 1 लाख 63 हजार 499 रुपए की ठगी की। उक्त घटना एचडीएफसी बैंक एटीएम कोतवाली के सामने एमएस रोड मुरैना पर घटित हुई थी। इसी दिन मोतीराम कुशवाह के साथ 77 हजार 99 रुपए की धोखाधड़ी की गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों ही मामलों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
सीसीटीवी कैमरे से पकड़े गए आरोपी
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया द्वारा घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज तलाश किए गए एवं बैंक खातों की जानकारी ली गई। जब वारदात हुई उसी समय कैमरे में हरियाणा का वाहन क्रमांक एच आर 16 डब्ल्यू 7880 सफेद कार दिखाई दी। जिसे ट्रैक करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। गुरुवार को 30.11.23 को मुखबिर द्वारा सूचना दी कि उक्त कार धौलपुर से ग्वालियर की तरफ निकली है, थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए छौंदा टोल पर चैकिंग लगाई। उक्त वाहन को पकड़ा गया।
Published on:
01 Dec 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
