23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत : शनिवार से चल रहा था रेस्क्यू, 5 कि.मी दूर मिला आखिरी बच्चे का शव

हादसे का शिकार आखिरी बच्चे का शव घटना स्थल से पांच किलो मीटर दूर मिला है। रविवार को नदी से पांच शव निकाले गए थे, जबकि सोमवार को शेष 2 अन्य़ शव भी रेस्क्य कर लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
News

चंबल नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत : शनिवार से चल रहा था रेस्क्यू, 5 कि.मी दूर मिला आखिरी बच्चे का शव

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से गुजरने वाली चंबल नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मध्य प्रदेश के ही शिवपुरी जिले से 17 श्रद्धालु कैला देवी के दर्शन करने शनिवार को राजस्थान जा रहे थे। इस दौरान ये सभी लोग चंबल नदी में बह गए। इनमें से 10 लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए थे, जबकि शेष को ढूंढने के लिए घटना के बाद से लगातार चंबल नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 5 लोगों के शव रविवार को नदी से निकाले जा सके। थे तो वहीं, सोमवार की सुबह भी दो और लोगों का शव नदी से निकाले गए हैं। बताया जा रहा है कि, मामले में आखिरी बच्चे का शव घटना स्थल से पांच किलो मीटर दूर मिला है। मामला मुरैना, श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच टेटरा थाना क्षेत्र के रायडी – राधेन घाट का है।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से 17 लोग राजस्थान के कैला देवी मंदिर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान मुरैना में शनिवार को ये सभी लोग एक - दूसरे का हाथ पकड़कर चंबल नदी पार कर रहे थे। तभी एक का पैर फिसल गया। इस दौरान एक - दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए, जिसमें से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि 7 अन्य लोग डूब गए थे, जिनमें से पांच को रविवार को तो वहीं।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में गरमाया मेडिकल कॉलेज का मुद्दा, कांग्रेस ने किया वॉक आउट तो मंत्री बोले- ये कांग्रेस का स्टंट


रेस्क्यू में जुटी थी दो राज्यों की पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर और राजस्थान के करोली जिले का प्रशासनिक अमला मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ था। शनिवार को 2 शव मिले थे, रविवार को तीन शव बरामद किया। वहीं आज सोमवार को बृजमोहन कुशवाह का शव बरामद किया गया है। जबकि 12 वर्षीय लवकुश कुशवाह की डेड बॉडी घटना स्थल से 5 किलोमीटर दूर मिली है। सभी मृतक शिवपुरी जिले के चिलावट गांव के रहने वाले थे।