
हाईवे पर शव रखकर किया चक्का जाम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...
Bus Accident Morena: दिमनी थाना क्षेत्र में बीती शाम हुई युवक की मौत के पीछे बस में ओवरलोड सवारियां भरना बताया गया है। युवक की मौत से गुस्साएं लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जींगनी गांव में हाइवे पर तीन घंटे तक चक्काजाम किया। परिजन 20 लाख की आर्थिक सहायता की मांग और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर तीन घंटे बाद जाम खोला गया।
जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार चेकिंग के दौरान कार्रवाई का दावा किया जाता है लेकिन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विभाग की सख्ती काम नहीं आ रही। शहर में बस स्टैंड से ओवरलोड सवारियां भरकर बसों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। अगर बस ओवरलोड नहीं होती तो ऊदल (25) पुत्र दर्शनलाल शाक्य निवासी जींगनी की मौत नहीं होती।
रविवार को भाई दूज के दिन युवक बस में सवार होकर अपनी बहन के यहां तिलक कराने अंबाह जा रहा था। बस में सवारियां इतनी भरी थी कि उसको मजबूरन गेट पर ही खड़ा होना पड़ा। ओवरलोड बस होने के बावजूद चालक ने बस को तेज रफ्तार से और लापरवाही से चला रहा था।
तेज रफ्तार के कारण ऊदल शाक्य भटारी गांव के पास बस से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह उसका पीएम करके शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन ने जींगनी गांव पर पहुंचकर शव सड़क पर रखकर 11:30 बजे जाम लगा दिया।
Updated on:
05 Nov 2024 10:45 am
Published on:
05 Nov 2024 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
