
,,
मुरैना. मुरैना में एक सिपाही की संदिग्ध हालत में लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। अब ये हत्या है या फिर आत्महत्या इस बात की तफ्तीश पुलिस कर रही है, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जिस सिपाही की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है उसका नाम हरेन्द्र राणा है जो कि ट्रैफिक थाने में सिपाही था। शव के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था जिसके कारण पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और मामले की जांच की बात कह रही है।
दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन
दो दिन पहले थाने में पुलिसकर्मियों ने जिस साथी का बर्थ-डे मनाया था उसकी लाश दो दिन बाद संदिग्ध हालत में रविवार की सुबह थाना कैंपस में हनुमान मंदिर के पास संगीत घर में फांसी पर लटकी हुई मिली है। सुबह जैसे ही सिपाही हरेन्द्र सिंह की लाश फांसी पर लटकी मिलने की खबर पुलिस अधिकारियों को लगी तो महकमे में मानो हड़कंप मच गया। तुरंत एसपी सुनील कुमार पांडे व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरु की। सिपाही हरेन्द्र के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने डॉग स्कवॉड की भी मदद ली है और मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है।
बीती रात ड्यूटी पर पर थे तीन सिपाही
जानकारी मिल रही है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हरेन्द्र के साथ तीन सिपाही ड्यूटी पर थे। जिनमें से दो सो रहे थे और एक जाग रहा था। फिलहाल उन सिपाहियों से भी पूछताछ की जा रही है। हरेन्द्र के साथियों के मुताबिक हरेन्द्र की शादी नहीं हुई थी और वो एसआई बनना चाहता था उसने दिल्ली पुलिस का टेस्ट भी पास किया था। दो दिन पहले ही थाने में साथियों ने हरेन्द्र का बर्थ-डे भी मनाया था।
देखें वीडियो- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के सामने हुई अधिकारी और पार्षद की बहस
Published on:
11 Apr 2021 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
