
Bank accounts of employees seized in Morena, MP
मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं। बिजली बिल जमा नहीं करनेवालों पर यह कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के मुरैना के अंबाह में यह सख्ती चालू भी कर दी गई है। यहां बिजली कंपनी का बिल की बकाया राशि वसूली का अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी नौकरी कर रहे बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज कर दिए गए। बैंक खाते सीज कर दिए जाने से सरकारी अमले में हड़कंप मच गया। सरकारी कर्मचारियों के साथ ही अनेक विभाग भी बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
अंबाह में बिजली का उपभोग कर बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली कंपनी ने सख्त रवैया अपना लिया है। कंपनी ने 1 करोड़ 41 लाख रुपए बकाया वाले 188 बिजली उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज करा दिए हैं। ये सभी सरकारी नौकरी में होकर भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप है।
बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक रीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि 188 बकायेदारों के बैंक खाते सीज कर चुकी है। जिन बकायादारों के बैंक खाते सीज हो चुके हैं, वे बिजली के बकाया बिल का भुगतान किए बिना खातों से राशि का आहरण नहीं कर सकेंगे।
बता दें कि अंबाह क्षेत्र में 9 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली बिल की 122 करोड़ की राशि बकाया है। सरकारी विभाग भी बिल जमा नहीं कर रहे हैं। अकेले स्कूली शिक्षा विभाग पर ही एक करोड़ 20 लाख रुपए की राशि ड्यू है। उपभोक्ताओं को नोटिस देने के बाद बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई हो रही है।
इन विभागों पर भी ये है बकाया राशि
विभाग बकाया राशि
कृषि विभाग 4.56 लाख
पशुपालन विभाग 3.10 लाख
वन विभाग 51.58 लाख
स्वास्थ्य विभाग 23 हजार 882
स्थानीय सरकार 11.32 लाख
पंचायत विभाग 63 हजार 349
पीएचई 3.69 लाख
राजस्व 12 हजार 4 रुपए
स्कूल शिक्षा 1.20 करोड़
एसबीआई 18 हजार 19 रुपए
जल संसाधन 88 हजार 504
बाल विकास 15 हजार 877
Published on:
01 Jan 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
