24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम बैठक के दौरान भिड़ गए भाजपा और बसपा पार्षद, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

- नगर निगम की बैठक में बवाल- BJP और BSP पार्षदों के बीच विवाद- दोनों गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
News

निगम बैठक के दौरान भिड़ गए भाजपा और बसपा पार्षद, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के मुरैना नगर निगम में आयोजित बैठक के दौरान हंगामा हो गया। प्राप्त जानकारी क अनुसार, बैठक के दौरान किसी बात को लेकर दो पार्षद आपस में भिड़ गए। गर्म बहस से शुरु हुए विवाद में दोनों ने एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर खींच दिया। इसके बाद देखते ही देखते दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरु हो गई और दोनों एक दूसरे को पीटने लगे।


आपको बता दें कि, बुधवार को मुरैना नगरि निगम परिषद की ओर से सभी दलों के पार्षदों की एक बैठक बुलाई थी। लेकिन पार्षदों की बैठक खत्म होती, इससे पहले ही भाजपा पार्षद दिनेश तोमर और बहुजन समाज पार्टी से पार्षद बंटी यादव के बीच किसी बात को लेकर गरमा गर्मी हो गई। देखते ही देखते दोनों पार्षदों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों नेता एक दूसरे पर गाली-गलौज करते हुए टूट पड़े। इस दौरान नगर निगम कार्यलय में जमकर लात-घूंसे भी चले। सदन के भीतर शुरु हुआ विवाद मारपीट का रूप धारण करके बाहर तक आ गया।

यह भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोर्ट में केस, इस आराध्य को बलात्कारी, दुष्ट और अत्याचारी बताने का आरोप


पुलिस खड़ी रही और दोनों पार्षद होते रहे गुत्थम-गुत्था

खास बात यह है कि, पार्षदों के बीच विवाद और मारपीट के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। लेकिन, हैरानी की बात तो ये है कि, पुलिस मूकदर्शक बनकर ये पूरा झगड़ा देखती रही। हालांकि, विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके बीच जाकर एक दूसरे से छुड़ाया। जानकारी ये भी सामने आई है कि, बीच बचाव करने के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह कांग्रेस ने बनाई 'एमपी फाइल्स', सरकार के भ्रष्टाचार उजागर करने का दावा