28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

125 बच्चों का चेकअप, 37 बच्चों का होगा दिल का ऑपरेशन

पहल परिवार ने जिला अस्पताल में बच्चों के लिए लगाया नि:शुल्क चेकअप कैंप

2 min read
Google source verification
125 बच्चों का चेकअप, 37 बच्चों का होगा दिल का ऑपरेशन

125 बच्चों का चेकअप, 37 बच्चों का होगा दिल का ऑपरेशन

मुरैना। छोटे बच्चों का हेल्थ चेकअप करने के लिए पहल परिवार एवं चिराु हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल में एक नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 125 बच्चों का ओपीडी में चेकअप किया गया। इनमें से 37 बच्चे ऐसे मिले, जिनके दिल में छेद था। इन बच्चों का ऑपरेशन चिरायु हॉस्पिटल में किया जाएगा।
रविवार को जिला अस्पताल में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम भूपेंद्र कुशवाह ने किया। विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. जीएस तोमर, आरएमओ डॉ. एसएस गुर्जर, भोपाल चिरायु हॉस्पिटल के डॉ. सौरभ नंदा, डॉ. अतुल टाकलकर, डॉ. राजीव पाटीदार, डॉ. देवाशीस कान्हारे, पवन शर्मा ने किया।
-मासूम बच्चों को लेकर आईं सैकड़ों महिलाएं, डॉक्टरों ने किया चेकअप:
पहल परिवार द्वारा लगाए गए शिविर में सुबह 9 बजे से ही महिलाएं अपने एक साल से 13 साल के बच्चों को लेकर लंबी लाइन में लगी रहीं। इस मौके पर भोपाल, ग्वालियर व मुरैना के डॉक्टर्स ने बच्चों की ईको व ईसीजी जांच कर चेकअप किया। वहीं सेवाभावी कार्यकर्ता भी प्राण-प्रण से जुटे हुए थे।
-नि:शुल्क शिविर गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं:
नि:शुल्क हेल्थ कैंप को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए नि:शुल्क हेल्थ कैंप किसी वरदान से कम नहीं। खासकर जब बात बच्चों की आती है, तब लोगों के लिए ऐसे कैंप एक आशा की किरण होते हैं। पहल परिवार व चिरायु हॉस्पिटल इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।
-शिविर में इन्होंने भी किया सहयोग:
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दुष्यंत देव, डॉ. बनवारी गोयल, पहल परिवार से अध्यक्ष राकेश माहेश्वरी, सचिव सुधीर गोयल, कोषाध्यक्ष नीरज मोदी, गौरव गुप्ता, हेमा अग्रवाल, समीर बंदील, प्रमोद गुप्ता, सुमन भदौरिया, आशा सिकरवार, डॉ. गुप्ता, डॉ विवेक राठी, रविंद्र माहेश्वरी, राजेश बांदील, रवि गुप्ता, अतुल माहेश्वरी, अशोक भदौरिया, विराट शाह ने भी महती भूमिका निभाई।