
राजनीति में दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। कुछ ऐसा ही नजारा मुरैना विस से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर और बसपा प्रत्याशी राकेश सिंह के पिता पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह के बीच दिखा। जिसमें पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह ने कांग्रेस के दिनेश गुर्जर से कहा कि हम तो भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने पूर्वमंत्री से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
दोनों के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो रविवार को वायरल हुआ। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए जा रहे थे, तभी उनके सामने पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह आ गए। शिष्टाचार के नाते कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ने पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह ने कहा कि हम तो यह कहना चाहते हैं कि हमारी फाइट भाजपा से है। हम तो रघुराज (भाजपा प्रत्याशी) को बताना चाहते हैं कि वो कहां है और हम कहां हैं।
यह बात सही है हमारा मुकाबला भाजपा से ही है: कांग्रेस प्रत्याशी के पिता मेरे मित्र थे, हम दोनों स्कूल में साथ पढ़े थे। इसलिए उसने मेरे पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांगा। हां मैंने कहा है कि हमारी (बेटे राकेश सिंह की) फाइट भाजपा से है, क्योंकि कांग्रेस को मुकाबले में कही भी नहीं है।
- रुस्तम सिंह, पूर्वमंत्री भाजपा
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: 2020 में 23 से घटकर 14 फीसदी रह गया बसपा का वोट बैंक, तो कांग्रेस ने 2020 में जीतीं तीन सीटें
ये भी पढ़ें : mp election 2023 मतदाताओं के लिहाज से मेहगांव विधानसभा सबसे बड़ी, अटेर में सबसे कम मतदाता
Updated on:
30 Oct 2023 08:38 am
Published on:
30 Oct 2023 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
