5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : मुरैना में कोरोना लैब शुरू, मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका किया शुभारंभ

corona lab starts in morena for test : लैब के निर्माण से कोरोना संक्रमण की जांच को गति मिल सकेगी। कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि इससे.....

less than 1 minute read
Google source verification
corona lab starts in morena for test

corona lab starts in morena for test

मुरैना. जिला अस्पताल में सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए खास लैब का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका शुभारंभ किया। लैब के निर्माण से कोरोना संक्रमण की जांच को गति मिल सकेगी। कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि इससे बाहर से आने श्रमिकों की स्क्रीनिंग में तेजी आएगी। पॉजिटिव का पता लग जाने से उपचार जल्द हो सकेगा और ज्यादा जांच से कोरोना।की चेन तोड़ने।में मदद।मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, सीएमएचओ डॉ आर सी बांदिल, सीएस डॉ अशोक गुप्ता, आरएमओ डॉ गजेंद्र तोमर के अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा। कोरमा जांच के करीब 10 लाख रुपए की नई मशीन खरीदी गई है।

4 कोरोना पॉजिटिव की प्रोटोकॉल में छुट्टी, तालियां बजाकर स्वागत
जिला अस्पताल में उपचार करवा रहे 4 कोरोना पॉजिटिव की सोमवार को दोपहर बाद छुट्टी कर दी गई। सभी का घर जाते समय तालियां बजाकर स्वागत किया गया। सभी को एंबुलेंस से अंबाह के लोलकी गांव भिजवाया गया। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। वैसे तो 14 दिन के बाद छुट्टी की जाती थी, लेकिन नए प्रोटोकॉल में 10 दिन बाद घर भेजा जा रहा है। लोलकी गांव के इन लोगों को सोमवार को 10 दिन पूरे होकर 11 वां दिन था। अब जिले में 54 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव बचे हैं।