
मुरैना. मुरैना में एक बार फिर एक युवक मगरमच्छ का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। मगरच्छ ने युवक पर हमला कर उसके पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया था और चंबल नदी में खींच रहा था। हालांकि इससे पहले मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने युवक को मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ा लिया जिससे उसकी जान बच गई। युवक का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया।
झाड़ियों में छिपी थी 'मौत'
घटना मुरैना जिले के पोरसा इलाके रायपुर घाट की है जहां चंबल नदी के पास विश्वनाथ नाम का युवक अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपकर बैठे विशालकाय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ विश्वनाथ का पैर अपने मजबूत जबड़े में जकड़कर चंबल नदी में खींचकर ले जा रहा था। मगरमच्छ के हमले करते ही युवक विश्वनाथ ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी ओर दौड़े और अपनी जान की परवाह किए बिना मगरमच्छ के मजबूत जबड़े से विश्वनाथ के पैर को छुड़ाकर उसकी जान बचाई।
युवक की हालत गंभीर मुरैना रेफर
मगरमच्छ के हमले में युवक विश्वनाथ का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है। जिसके कारण घायल हालत में उसे ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने विश्वनाथ को मुरैना रेफर कर दिया। बता दें कि चंबल नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल हैं और ये पहली बार नहीं है जब चंबल नदी के घड़ियाल या मगरमच्छ ने किसी व्यक्ति पर हमला किया है।
देखें वीडियो- अजगर-बकरे की लड़ाई, जिंदगी की जंग हारा बकरा
Published on:
04 Jun 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
