अंतिम संस्कार के लिए शव को चिता पर लिटाया तो शरीर में मेहसूस हुई हरकत। नब्ज चैक की तो चल रही थी सांसे। अस्पताल लेकर दौड़े घर वाले।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामला ये है कि, यहां एक युवक का शव उसके परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, परिवार ने जैसे ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी करके शव को चिता की लकड़ी पर लेटाया, तभी अचानक युवक की सांसे चलने लगी। फिलहाल, युवक के परिजन त्तकाल ही श्मशान से उसे लेकर अस्पताल के लिए दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि, घर वाले अब युवक को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं।
आपको बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला मुरैना के वार्ड नंबर 47 का है। मरकर जिंदा हुए युवक का नाम जीतू बताया जा रहा है। उसके परिजन ने बताया कि, संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हुई थी। परिजनों के अनुसार, वो काफी समय से बीमार था, लेकिन उसकी उंगली पर ऐसा निशान था, जिससे ये समझ आया कि, उसे किसी जहरीले जीव ने काटा होगा, जिससे उसकी मौत हुई है।
श्मशान घाट पर अफरा तफरी का माहौल
युवक की मौत के बाद परिवार ने तमाम तैयारियां पूरी करके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे, जहां चिता पर लेटाने वालों को उसके शरीर में हरकत मेहसूस हुई। जिसे देख परिजन पहले तो घबरा गए। चिता की तरफ से जैसे ही जीतू जिंदा है की आवाजें गूंजी, अंतिम सस्कार में आए अन्य लोग भी हैरान रह गए। चारों तरफ बस यही चर्चा होने लगी कि, आखिर ये संभव कैसे है ? कुछ देर के लिए श्मशान घाट पर अफरा तफरी का माहोल बन गया।
ECG कराया तो चल रही थी धड़कन
जैसे तैसे हिम्मत करके कुछ जानकार चिता की ओर आगे बढ़े और जीतू की नब्ज चेक की। इस दौरान उन्होंने पाया कि, जीतू की नब्ज चल रही थी। यानी उसके शरीर में अभी भी जान है। इसके बाद परिजन तत्काल ही नजदीक में स्थित निजी अस्पताल से ईसीजी करने वाले जानकार लेकर आए। यहां ईसीजी में भी पुष्टि हो गई कि, जिस शख्स को घर वालों ने चिता पर लेटा रखा है, असल में वो जिंदा है। इसके बाद परिजन तत्काल ही जीतू को इलाज के लिए ग्वालियर लेकर रवाना हो गए।