31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब तस्करी में भाजपा विधायक के भतीजे सहित दो पर FIR

भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा- आरोपी मेरा भतीजा नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
bjp mla

मुरैना. चिन्नोंनी थाना पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किए गए राजस्थान के आरोपी के बयान के आधार पर जिले के एक भाजपा विधायक के रिश्ते के भतीजे सहित दो और लोगों को नामजद किया है।

Must see: गांवों में मिले कोरोना के 34 हजार संदिग्ध मरीज

विधायक के गांव है आरोपी
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी केशव केवट निवासी पाली थाना बाड़ी राजस्थान को गिरफ्तार किया था। वह राजस्थान की ओर से चम्बल नदी के आमलीपुरा घाट पर नाव में भरकर अवैध शराब ला रहा था। केशव ने पुलिस को बताया कि शराब भर्रा गांव में दुर्गेश सिकरवार के यहां जा रही थी। जो रिश्ते में भाजपा विधायक का भतीजा है। पुलिस ने करीब 3.50 लाख रुपए कीमत की 100 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दुर्गेश सिकरवार, सुनील सिंह सिकरवार निवासी भवानी का पुरा रजौधा के नाम भी मामला दर्ज किया गया है।

Must see: कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे

विधायक ने भतीजा होने से किया इनकार

जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा कि शराब तस्करी में मेरा कोई भतीजा नहीं हैं जो भी कह रहा है, वह असत्य कह रहा है। गुंडे, बदमाश, शराब तस्करों से मैं दूरी बनाकर रहता हूं। पुलिस अधीक्षक अपने बचाव में यह सब कर रहे हैं, मैंने लूट व हत्या के मामले में निष्क्रियता बरतने की शिकायत जो की है।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

दरअसल मुरैना जिले की सीमा राजस्थान के धौलपुर से लगती है और चंबल नदी को पार कर लोग राज्यों की सीमा पार कर लेते हैं। अवैध शराब का कोरबार भी चंबल नदी को पार करके चलता है। कुछ महीने पहले मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस और आभकारी अमला जागा और कार्रवाई की जा रही है।