23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बम की तरह फटा फ्रिज ! छोटी सी गलती से उड़ गए परखच्चे, ढह गया मकान

ध्यान रखें ये जरूरी बातें........

3 min read
Google source verification
friz.jpg

refrigerator safe

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में फ्रिज का कंप्रेशर फटने से घर में आग लग गई। इसी के साथ मकान का पिछला हिस्सा गिर गया। धमाके की आवाज सुनते ही घर के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को लगा कि कहीं बम विस्फोट हुआ है। आसपास के लोग मौके की ओर भागे। तब मालूम चला कि यहां बम विस्फोट नहीं बल्कि घर के अंदर का फ्रिज फटा है। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने बताया कि घर के अंदर रखा फ्रिज फटा है। फ्रिज का कंप्रेसर फट गया था जिससे तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ और मकान की छत ढह गई।

आपको बता दें कि लोग फ्रिज को लेकर कई बार बहुत बार लापरवाह हो जाते हैं। दरअसल, फ्रिज के साथ लापरवाही नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। कई महीनों पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी है जिसमें फ्रिज बम की तरह फटा है। ऐसे में घर में रखे फ्रिज को उपयोग करते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी होती हैं. ताकि किसी तरह के संभावित नुकसान से बचा जा सके।

कैसे फटता है रेफ्रिजरेटर

सबसे पहले तो आपको बता दें कि फ्रिज में ब्लास्ट प्रमुख तौर पर इसके कंप्रेसर की वजह से होता है, जो यूनिट के बैक में मौजूद होता है। इसमें एक पंप और मोटर होता है, जो कॉइल के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को पुश करता है जब ये गैस ठंडी होकर लिक्विड में बदलती है तो ये फ्रिज यूनिट से हीट एब्जॉर्ब करती है और अंदर मौजूद सामानों को ठंडा रखने में मदद करती है। कभी-कभी रेफ्रिजरेटर का रियर साइड काफी गर्म हो जाता है क्योंकि रेफ्रिजरेंट कंप्रेसर से मूव करता ही रहता है जब ऐसा होता है तब कंडेनसर कॉइल सिकुड़ने लगता है यह गैस को रोक कर बाहर निकलने से रोकता है।

फिर जब ज्यादा गैस कंप्रेसर कॉइल में जमा हो जाती है, प्रेशर की वजह से जोरदार धमाका हो जाता है। बता दें कि ये रिस्क 8-10 साल पुराने फ्रिज में ज्यादा रहता है। ऐसे में ब्लास्ट को रोकने के लिए एक्सपर्ट्स मानते हैं कंप्रेसर कॉइल को साफ करना चाहिए। साथ बी पावर प्लग और पावर सप्लाई कॉर्ड में फॉल्ट, इलेक्ट्रिक्ल वायरिंग में खराबी, फैन मोटर या कंप्रेसर फैन में खराबी, फ्रीजर कैपेसिटर का खराब होना, पॉजिटिव टैम्प्रेचर कोएफिशिइंट रेस्सिटर की खराबी और डिफ्रॉस्ट टाइमर की खराबी से भी ब्लास्ट हो सकता है। इसीलिए समय-समय पर फ्रिज की सर्विस करवाते रहें।

ध्यान रखें ये 6 जरूरी बातें

- घर में फ्रिज ऐसी जगह रखें जहां पर बिजली फ्लकचुएट नहीं करती हो ऐसा होने से कंप्रेसर में दबाव पड़ता है और इससे धमाका भी हो सकता है।

- रेफ्रिजरेटर में बर्फ जमने देते हैं और यह लगातार जमती हुई चली जाती है ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि रेफ्रिजरेटर को कुछ-कुछ घंटों पर खोलते रहें। इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी और आपको उसका तापमान भी बढ़ा देना चाहिए।

- रेफ्रिजरेटर में अगर किसी तरह की खराबी आती है। खास तौर से कंप्रेसर वाले हिस्से में तो आपको इसे कंपनी के ही सर्विस सेंटर पर ले जाना चाहिए।

- फ्रिज में लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता हैं।

- अगर आप लंबे समय से रेफ्रिजरेटर में कुछ भी सामान नहीं रख रहे हैं और यह लगातार चल रहा है तो आपको इसे खोलने से पहले या फिर इसमें कोई सामान रखने से पहले इसे पावर ऑफ कर देना चाहिए और तब इसे ऑन करना चाहिए, क्योंकि इससे रेफ्रिजरेटर में किसी तरह का धमाका नहीं होगा।

- कभी भी रेफ्रिजरेटर को इस्तेमाल करने के दौरान इस का तापमान सबसे निम्नतम स्तर पर नहीं लाना चाहिए। इसकी वजह से रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को जरूरत से ज्यादा दबाव डालना पड़ता है। यह काफी गर्म हो जाता है और इसके फटने की संभावना बनी रहती है।