27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरैना में चाचा के साथ नदी में नहाने गए दोनों भाई डूबे

- एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को निकाला - शवोंं को बाहर निकालने वाले गोताखोरों को थाना प्रभारी ने किया पुरस्कृत

2 min read
Google source verification

मुरैना. चाचा के साथ नदी पर नहाने गए दोनों भाई गहरे पानी में डूब गए। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को नदी के पानी से बाहर निकाला गया।
उदयसिंह पुत्र लालाराम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी सुगर फैक्ट्री गेट नं. 2 के सामने कैलारस ने बताया कि 2 अक्टूबर सुबह 10:30 बजे करीब बड़ेगांव के घाट खेरे वाली माता के पीछे क्वारी नदी पर डाभ सिराने गया था। मेरे साथ मेरे भतीजे राहुल कुशवाह, गोलू उर्फ रोहित कुशवाह व पड़ौस में रहने वाले कान्हा कुशवाह, आशीष कुशवाह, सूरज कुशवाह भी गये थे। हम लोग क्वारी नदी में डाभ सिराकर नहाने लगे। नहाते समय मेरे दोनों भतीजे राहुल (18) पुत्र मेघ सिंह कुशवाह व गोलू उर्फ रोहित (15) पुत्र मेघसिंह कुशवाह निवासी सुगर फैक्ट्री गेट नं. 2 सामने कैलारस गहरे पानी में डूब गए। उन्है नदी के पानी में तलाश किया लेकिन नही मिले। उसके बाद भाई और 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना की। सूचना मिलते ही कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया, उप निरीक्षक राममंत्र गुप्ता सहित अन्य पुलिस स्टाफ एवं परिवार के लोग लोग मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी सुनील खमरिया ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया लेकिन सफलता न मिलने पर सबलगढ़ से स्थानीय गोताखोरों को बुलवाया तब राहुल कुशवाह, गोलू उर्फ रोहित कुशवाह के शवों को क्वारी नदी के पानी से बाहर निकाला गया। वहीं दोनों के शवों को स्वास्थ्य केंद्र लाकर पोस्टमार्टम कराकर बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर जांच में ले लिया हैं।
गोताखोरों को किया पुरस्कृत
सबलगढ़ से आए स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलने पर गोताखोर रतनलाल बाथम, दोजी बाथम, विक्की बाथम, बनवारी बाथम, राकेश बाथम, मुरारी बाथम, राजू बाथम को कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया द्वारा 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। थाना प्रभारी ने उनसे कहा कि भविष्य में जरूरत पडऩे पर आप लोग इसी तरह सहयोग करते रहें।