
नशे में धुत पुलिसकर्मी की दबंगई, पटवारी का पेपर देकर लौट रहे युवक को पीटा, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के मुरैना जिल से खाकी को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि, यहां के थाने में पदस्थ नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का दबंगई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, एसआई राजकुमार चाहर सड़क पर गाड़ियों की चैकिंग कर रहा था। हालांकि, आरोप है कि, इस दौरान वो खुद भी शराब के नशे में काफी धुत था। इस दौरान एक युवक की कॉलर पकड़कर उसे मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर से मारपीट का शिकार युवक राजधानी भोपाल से पटवारी की परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में वाहन चैकिंग दिखाई दी, जिसपर सब इंस्पेक्टर राजकुमार चाहर ने उसे रोका। पीड़ित युवक का आरोप है कि, गाड़ी से उतरते ही पुलिसकर्मी ने उसके साथ कॉलर पकड़कर अभद्रता और मारपीट करनी शुरु कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने सामने से इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें वो युवक को पीटता दिखाई दिया। अब नशे में धुत एसआई की दबंगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि, वीडियो में नजर आ रहा सब इंस्पेक्टर राजकुमार चाहर शहर में स्थित स्टेशन रोड थाने में पदस्थ है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
Published on:
04 Apr 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
