19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत पुलिसकर्मी की दबंगई, पटवारी का पेपर देकर लौट रहे युवक को पीटा, वीडियो वायरल

एसआई राजकुमार चाहर सड़क पर गाड़ियों की चैकिंग कर रहा था। इस दौरान वो खुद भी शराब के नशे में काफी धुत था।

less than 1 minute read
Google source verification
News

नशे में धुत पुलिसकर्मी की दबंगई, पटवारी का पेपर देकर लौट रहे युवक को पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के मुरैना जिल से खाकी को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि, यहां के थाने में पदस्थ नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का दबंगई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, एसआई राजकुमार चाहर सड़क पर गाड़ियों की चैकिंग कर रहा था। हालांकि, आरोप है कि, इस दौरान वो खुद भी शराब के नशे में काफी धुत था। इस दौरान एक युवक की कॉलर पकड़कर उसे मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर से मारपीट का शिकार युवक राजधानी भोपाल से पटवारी की परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में वाहन चैकिंग दिखाई दी, जिसपर सब इंस्पेक्टर राजकुमार चाहर ने उसे रोका। पीड़ित युवक का आरोप है कि, गाड़ी से उतरते ही पुलिसकर्मी ने उसके साथ कॉलर पकड़कर अभद्रता और मारपीट करनी शुरु कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने सामने से इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें वो युवक को पीटता दिखाई दिया। अब नशे में धुत एसआई की दबंगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- फांसी के फंदे पर लटकी थी पत्नी की लाश, जहर खाए जमीन पर पड़ा था पति, मर्डर या सुसाइड ?उलझी पुलिस


सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि, वीडियो में नजर आ रहा सब इंस्पेक्टर राजकुमार चाहर शहर में स्थित स्टेशन रोड थाने में पदस्थ है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- खुले में शराब पीने पर होगी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने जारी किया शिकायत नंबर, खबर में देखें