29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन मुनि विनय सागर ससंघ पहुंचा, ढोल-नगाड़ों के साथ मंगल प्रवेश

शहर में जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारी, पाद प्रक्षालन किया

2 min read
Google source verification
जैन मुनि विनय सागर ससंघ पहुंचा, ढोल-नगाड़ों के साथ मंगल प्रवेश

जैन मुनि विनय सागर ससंघ पहुंचा, ढोल-नगाड़ों के साथ मंगल प्रवेश

मुरैना। जैन संत मुनि विनय सागर महाराज संसंघ सिहोंनिया से विहार कर शुक्रवार सुबह 8 बजे जग्गा चौराहे पर आया। यहां ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जैन श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़े के साथ मुनिश्री का स्वागत किया।
जैन मुनि की अगवानी के दौरान छोटे-छोटे बच्चे सफेद कुर्जा-पायजामा में भजन गा रहे थे-जैन मुनि देख लो, त्याग करना सीख लो, एक-दो-तीन-चार, जैन धर्म की जय-जयकार। वहीं महिलाएं अलग मंडल की साड़ी पहनकर पदयात्रा में शामिल हुईं। जैन मुनि पदयात्रा करते हुए जग्गा रोड, सिनेमा रोड, नगरपालिका चौराहा, बाजार से होकर गंज पहुंचे। यहां आकाश जैन के यहां भक्तों ने आरती कर पाद प्रक्षालन किया। इसके बाद मुनिश्री परेड जैन मंदिर होते हुए बड़ा जैन मंदिर, छोटा मंदिर, किला रोड से बड़ी जैन धर्मशाला पहुंचे।

कबाड़ बीनने वाले वृद्ध दंपत्ति को हर महीने देंगे 500 रुपए, राशन-पानी
-आचार्य आनंद टीम ने किया कूलर का इंतजाम
फोटो 170623 मोर-5 कैप्शन: वृद्ध दंपत्ति से चर्चा करते समाजसेवी।
अंबाह। शहर में कबाड़ बीनकर अपना पेट भरने वाले 85 साल के वृद्ध दंपत्ति के लिए आचार्य आनंद टीम ने उनके लिए कूलर का इंतजाम किया, वहीं प्रतिमाह उन्हें 500 रुपए नकद व राशन-पानी का मुहैया कराया जाएगा।
आचार्य आनंद टीम के डॉ. सुधीर आचार्य को सूचना मिली कि एक वृद्ध दंपत्ति कबाड़ बीनकर पूरे महीने मे 300 रुपए कमा पाते हैं जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। टीम के साथी महेंद्र सखवार, बालकृष्ण शर्मा जब उनके झोपड़े में पहुंचे तो वृद्ध दंपत्ति भीषण गर्मी में बेहाल मिले। भीषण गर्मी में एक जर्जर कमरे के बाहर टीनशेड व तिरपाल में रहने वाले दंपत्ति की मदद के लिए टीम ने कूलर का इंतजाम किया और समाजसेवी अरविंद मावई, विश्वनाथ गुर्जर, दुष्यंत तोमर, अंकित मिश्रा, मनोज शर्मा के सहयोग से उनके लिए राशन-पानी मुहैया कराया।
उपजेल में बंद कैदियों के लिए भेंट ह्यकिए दो पंखे:
अंबाह के भरतपुरा स्थित उपजेल में बंद कैदियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए समाजसेवी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में आचार्य आनंद टीम ने जेलर रफीक हुसैन को दो पंखें भेंट किए।