24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल होने के बाद भी 115 किलो वेट उठाकर 850 खिलाडिय़ों को पछाड़कर जीत लिया गोल्ड

एशियन पेसिफिक चैंपियनशिप में कुलदीप का कमाल, मुरैना के कुलदीप ने फिर बढ़ाया भारत का गौरव, एशियन पेसिफिक चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

less than 1 minute read
Google source verification
muraina_kudeep2.png

एशियन पेसिफिक चैंपियनशिप में कुलदीप का कमाल

मुरैना. सड़क हादसे में घायल होकर वे छह महीने बेड पर रहे और इसके बाद ऐसी वापसी की कि दुनिया दंग रह गई। एमपी के मुरैना देवरी के कुलदीप डंडौतिया ने हांगकांग में हुई एशियन पेसिफिक एंड अफ्रीकन पॉवर लिफ्टिंग एंड बैंच प्रेस चैंपियनशिप में 115 किलोग्राम वेट उठाकर गोल्ड मेडल जीता। मंगलवार को 18 देशों के 850 से अधिक खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

हांगकांग के क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम में कुलदीप डंडौतिया ने 120 किग्रा प्लस जूनियर कैटेगिरी के तीन राउंड में क्रमशः 95 किलो, 105 किलो और 115 किग्रा वेट उठाकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 107.5 व न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 102.5 किग्रा वेट उठाकर क्रमशः दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे।

छह महीने बेड पर रहने के बाद की जबर्दस्त वापसी
एक सड़क हादसे के शिकार होकर छह महीने बेड पर रहने के बाद वापसी करने वाले कुलदीप डंडौतिया ने 26 मई को साउथ अफ्रीका में हुई वल्र्ड चैंपियनशिप में भी भारत के लिए सिल्वर जीता था। एक महीने में यह उनकी दूसरी उपलब्धि है।

बता दें कि हांगकांग में हुई पॉवर लिफ्टिंग एंड बैंच प्रेस प्रतियोगिता कुल 18 देशों के खिलाड़ी जुटे थे। इस प्रतियोगिता में एशिया व अफ्रीका महाद्वीप के न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, जापान, चाइना, कजाकिस्तान, फिलिपिंस, यूएई सहित भारत भी शामिल हुआ था।

आठ इंटरनेशनल मेडल जीत चुके हैं मुरैना के पॉवर लिफ्टर
पॉवर लिफ्टिंग एंड बैंच प्रेस के इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मुरैना के खिलाड़ी आठ मेडल जीत चुके हैं। इनमें कुलदीप डंडौतिया के सिल्वर व गोल्ड, कौशल झा के विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर, गौरव पचौरी के सिल्वर और ईशा सिंह के दो सिल्वर मेडल शामिल हैं। इन सब खिलाडिय़ों के कोच उदय शर्मा भी 2018 में फिनलैंड में हुई विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।