
मुरैना. मुरैना के प्रतिष्ठित सेंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल को जेल भेज दिया गया है। प्रिंसिपल पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई हुई। बता दें कि शनिवार को ही स्कूल के निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल फादर डिनेसस ने निरीक्षण करने पहुंचे दल के साथ बहसबाजी करते हुए धमकाया था जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।
क्लास रूम से अटैच कमरों में मिली थी शराब की बोतलें-कंडोम
बता दें कि शनिवार को मुरैना जिले के सेंट मैरी स्कूल में बाल संरक्षण आयोग का दल निरीक्षण करने के लिए पहुंचा था। शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी इस दल में मौजूद थे जिन्हें स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान क्लास रूम से अटैच कर बनाए गए कमरे मिले और स्कूल के प्रिंसिपल फादर डिनेसस के स्कूल परिसर में ही बने निवास के निरीक्षण में शराब की 15 बोतलें और कंडोम के पैकेट्स मिले थे। टीम ने आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया था और इस संबंध में पूछताछ की थी तब प्राचार्य फादर डिनेनस से दल के सदस्यों के साथ बहसबाजी करते हुए उन्हें धमकाया था।
स्कूल को भी किया गया सीज
सेंट मैरी स्कूल मुरैना जिले का प्रतिष्ठित स्कूल है जो बीते 25 सालों से संचालित हो रहा था। स्कूल में शनिवार को निरीक्षण के दौरान आपत्तिजक सामग्री मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्कूल को सीज कर दिया गया है। वहीं प्राचार्य के खिलाफ डीईओ एके पाठक की शिकायत पर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप करने और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। प्राचार्य के खिलाफ आबकारी विभाग ने भी शराब की 15 बोतल मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है।
देखें वीडियो-
Published on:
26 Mar 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
