24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विरोध में सुबह बाजार बंद, दो आरोपी पकड़े, तो पुलिस को पहनाई माला, मुरैना में फायरिंग का मामला

Morena Firing Case: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर का मामला, नकाबपोशों की ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद, पुलिस से नाराज व्यापारियों नें बंद रखा बाजार, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो पुलिस को पहनाई माला

2 min read
Google source verification
Morena Firing News

Morena Firing News


Morena Firing Case: यहां की सिंधिया मार्केट में गुरुवार की रात 10:12 बजे किराना व्यवसायी उमेश शिवहरे की दुकान पर नकाबपोश बदमाश ने ताबडतोड़ फायङ्क्षरग की। इसके विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर धरना दिया। धरने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू, भाजपा के पूर्व विधायक रघुराज कंषाना, पूर्व विधायक राकेश मावई भी व्यापारियों के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने शाम को आरोपियों को दबोच लिया तो व्यापारियों ने थाना प्रभारी अमित भदौरिया सहित स्टाफ को मालाएं पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

दो नकाबपोशों ने की थई किराना कारोबारी पर फायरिंग


सिंधिया मार्केट में गुरुवार की रात बाइक से दो नकाबपोश आए। फायरिंग में जैसे-तैसे किराना कारोबारी उमेश तो बच गया लेकिन गोली लगने पर दुकान में काम कर रहे कर्मचारी मुकेश (33) पुत्र लाल सिंह प्रजापति निवासी खदान रोड को गोली लग गई। उसको गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में भर्ती कराया है।

घटना को लेकर व्यापारियों ने बानमोर पुलिस के प्रति आक्रोश

शुक्रवार की सुबह से ही व्यापारी गोली कांड की घटना को लेकर सडक़़ पर आ गए और सभी ने दुकाने बंद कर पूरे बाजार में पैदल मार्च किया। उसके बाद उमेश किराने की दुकान के आगे धरने पर बैठ गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों ने बानमोर पुलिस के प्रति आक्रोश जताया। दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। धरना प्रदर्शन दोपहर 2 बजे तक चला।
व्यापारियों के बीच संजय छावई, राकेश ङ्क्षसह, लोकेंद्र यादव, राजवीर यादव, भगवान ङ्क्षसह जाटव आदि मौजूद रहे।

एडीशनल एसपी के आश्वासन पर व्यापारियों ने बाजार खोल दिया। कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने कहा कि व्यापारियों से हफ्ता वसूली हो रही हैं। जिला सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।


हफ्ता वसूली को आए थे बदमाश, पकड़े

थाना प्रभारी बानमोर अमित भदौरिया ने बताया कि व्यापारी पर फायङ्क्षरग कर हफ्ता वसूली करने आए बदमाश जग्गा तोमर निवासी चापक पोरसा, पियूष उर्फ रबाड़ा तोमर निवासी पुरानी छाबनी ग्वालियर को गिरफ्तार किया है। डॉ. जगदीश वर्मा को गोली मारने वाला आरोपी मोनू तोमर अभी जेल में बंद हैं।