
Morena Job Card Scam MP Big Scam in Morena: कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची शिकायत, करोड़ों का फर्जीवाड़ा उजागर. (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
Morena Job Card Scam: जिले के पोरसा विकासखंड की विजयगढ़ ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्राम पंचायत में जनसंख्या से डेढ़ गुना जॉब कार्ड बनाकर करोड़ों की राशि निकाल ली गई और बाद में गांव से पलायन दिखाकर सभी कार्ड डिलीट कर दिए। ग्राम पंचायत विजयगढ़ की जनसंख्या 4000 है, जिनमें 18 की उम्र के 3826 लोग हैं। इनमें से 20 प्रतिशत वृद्ध हैं।
गांव में वर्ष 2008 से 2025 तक 5600 जॉब कार्ड बनाए और इन पर फर्जी तरीके से मजदूरी दिखाकर करोड़ों रुपए निकाल लिए और अब इन लोगों को गांव से पलायन दिखाकर कार्ड डिलीट कर दिए। यह तब है जब ज्यादातर काम जेसीबी व ट्रैक्टर से किए गए हैं। वर्तमान में पंचायत में डिलीट करने के बाद 1630 जॉब कार्ड एक्टिव हैं, जिनमें से 540 पर काम करना दिखाया जा रहा है। सवाल यह है कि जब गांव में लगातार मनरेगा के तहत निर्माण कार्य हो रहे हैं, फिर लोग पलायन क्यों कर रहे हैं।
विजयगढ़ में मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत कलेक्टर जनसुनवाई में ग्रामीण कर चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाए गए हैं, जबकि काम मशीनरी से हुए हैं। उक्त शिकायत पर से भी जिला पंचायत द्वारा जांच कराई जा रही है।
शिकायत है कि विजयगढ़ में जनसंख्या से डेढ़ गुना जॉब कार्ड बनाए गए हैं, उनमें ज्यादातर जॉब कार्डधारी गांव के बाहर यानि कि दूसरे गांव के हैं। इस फर्जीवाड़े में पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत में संबंधित शाखा के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
1-●राजीव शर्मा के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से 4 लाख 68 हजार 564 रुपए निकाले जा चुके हैं।
2-●अनिल शर्मा के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से 4 लाख 91 हजार 774 रुपए निकाले जा चुके हैं।
3-●सौरभ शर्मा के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से 3 लाख 13 हजार 967 रुपए निकाले।
यह बात सही है कि पंचायत में फर्जी जॉब कार्ड चल रहे थे। पूर्व सरपंच द्वारा बनवाए गए थे, मैंने स्वयं लिखकर दिया था कि पूर्व में बनाए गए जॉब कार्ड जो अन्य गांव के लोगों के हैं, उनको डिलीट किया जाए। उसके बाद डिलीट किए हैं।
रविकांत सखवार, सरपंच, ग्राम पंचायत, विजयगढ़
फर्जीवाड़े का मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है। सचिव को सस्पेंड कर दिया है और चार अधिकारियों की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं।
कमलेश भार्गव, सीईओ, जिला पंचायत
Published on:
08 Jul 2025 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
