22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया के क्षेत्र में सीएम का पहला रोड शो, क्या लोकसभा चुनाव की है तैयारी!

सिंधिया के क्षेत्र में प्रदेश के मुखिया मोहन यादव पहला रोड शो करेंगे, इस रोड शो को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर चल पड़ा है...ये लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारियों का हिस्सा हो सकता है...पढ़ें पूरी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification
cm_dr_mohan_yafav_road_show_in_gwalior_chambal_held_on_first_february.jpg

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक फरवरी को मुरैना में होंगे। उनका होटल राधिका पैलेस से लेकर कृषि उपज मंडी परिसर तक रोड शो निकलेगा। मंडी प्रांगण में वह सूक्ष्म, लघु मध्यम एवं उद्यम विभाग द्वारा आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ेंगे और पांच जिलों के युवाओं से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी ने एमपी में लोकसभा चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।

मुख्यमंत्री इसके साथ ही कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अंचल के अफसरों से चंबल संभाग में कानून व्यवस्था, सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। उनके मुरैना जिले में पहले प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को चंबल कमिश्नर डॉ. दीपक सिंह, कलेक्टर अंकित अस्थाना व कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने अलग-अलग बैठकें लीं। इसमें सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आयोजन स्थल, रोड शो को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।

मप्र के बैठक से गैरहाजिर दो अफसरों को नोटिस

सीएम के आगमन की तैयारी की समीक्षा कर रहे चंबल कमिश्नर डॉ. दीपक सिंह जब सीएम के प्रोग्राम की तैयारियों से संबंधित स्लाइड देखी तो, उसमें कई जगह त्रुटि थी, उन्होंने नाराजगी जताई और बैठक में न आने पर उपसंचालक कृषि पीसी पटेल और सिंचाई विभाग के एई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

हेलीपेड, सभास्थल, रोड शो की जगह का लिया जायजा

चंबल कमिश्नर डॉ दीपक सिंह, आईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर अंकित अस्थाना, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने हेलीपेड स्थल, सभास्थल और रोड शो के लिए प्रस्तावित जगह भी देखी और वहां जरूरी इंतजाम करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर कृषिमंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने भी सरपंच-सचिवों की बैठक ली। इसमें उन्होंने सरकार की योजनाओं का प्रचार करने को कहा।