
मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव
सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर हाईकमान ने वर्तमान विधायक अजब ङ्क्षसह कुशवाह को बुधवार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। हालांकि कुलदीप का टिकट कटने से क्षत्रिय समाज में आक्रोश है और बुधवार को सबलगढ़ कस्बे में क्षत्रिय समाज ने बैठक कर इसकी ङ्क्षनदा की। वहीं कई जगह पुतले भी फूंके गए। इधर ठीक अजब ङ्क्षसह की तर्ज पर ही कुलदीप सिकरवार ने भी टिकट कटते ही बुधवार की दोपहर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और देर शाम बहुजन समाज पार्टी ने नई सूची जारी कर उन्हें सुमावली विस से प्रत्याशी घोषित कर दिया।
सबलगढ़, सुमावली, जौरा में कुशवाह वोटर को साधने बैकफुट पर आई कांग्रेस
कांग्रेस विधायक अजब ङ्क्षसह कुशवाह का टिकट कटने से कुशवाह समाज में लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। चूंकि सुमावली विस में कुशवाह समाज का 40 से 42 हजार, जौरा विधानसभा में 25 से 30 हजार और सबलगढ़ विस में भी 25 से 30 हजार कुशवाह वोटर हैं। ऐसे में कुशवाह वोटर की नाराजगी से कांग्रेस को तीनों विस में नुकसान की संभावना नजर आ रही थी। इसलिए हाईकमान ने कुशवाह वोट बैंक को साधने के लिए पूर्व से घोषित प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर अजब ङ्क्षसह कुशवाह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सबलगढ़ में क्षत्रिय समाज की बैठक, सुमावली में भी पुतले फूंके गए
सुमावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार का टिकट कटते ही सबलगढ़ में बुधवार को राजपूत क्षत्रिय समाज की बैठक रामपुर घाटी महाराणा प्रताप आश्रम पर रखी गई। जिसमें समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समा के लोग सिर्फ सुमावली में ही नहीं जिले की सभी छह विस में कांग्रेस के खिलाफ मतदान करेंगे। बैठक में क्षत्रिय समाज के कैप्टन बृजेंद्र सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार, उम्मेद सिंह जादौन, रामदीन सिंह, उदयराज सिंह, नरेन्द्र सिंह, रोशन सिंह, सोनू फौजी, अरविंद सिंह जादौन आदि लोग मौजूद रहे।
देर शाम बसपा ने कुलदीप को सुमावली से प्रत्याशी घोषित किया
कांग्रेस से टिकट कटने के चंद घंटे बाद ही विधायक अजब ङ्क्षसह जौरा में बसपा की सभा में मंच पर पहुंच गए थे। उनकी ही तर्ज पर कुलदीप ने भी टिकट कटने के 2 घंटे बाद बसपा के आलाकमान से संपर्क किया और सदस्यता ले ली। देर शाम बहुजन समाज पार्टी ने नई सूची जारी कर कुलदीप को सुमावली विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
Updated on:
26 Oct 2023 07:58 am
Published on:
26 Oct 2023 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
