18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: पीएम का दौरा, आज 13 घंटे शहर में भारी वाहन, ई-रिक्शा की नो-एंट्री, बायपास का करें उपयोग

पीएम का दौरा: एसएएफ ग्राउंड से 5वीं बटालियन तक बेरिकेडिंग, दिनभर परेशान हुए स्थानीय लोग, आज ये रास्ते रहेंगे डायवर्ट...

2 min read
Google source verification
pm_narendra_modi_visit_to_morena_route_will_be_closed_and_divert.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली में शामिल होने के लिए 8 नवंबर को शाम 4 बजे मुरैना आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर में भारी वाहन जैसे बस, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक शहर की एमएस रोड पर ई रिक्शा का संचालन नहीं होगा। वहीं जौरा-कैलारस-सबलगढ़, अंबाह-पोरसा से आने वाले लोगों के वाहन बायपास से आगरा-ग्वा. साइड भेजे जाएंगे। 12 बजे से 6 बजे तक बंद रहेगी वीआईपी रोड पीएम मोदी की सुरक्षा के चलते पुलिस-प्रशासन ने पुलिस लाइन क्वार्टरों से वनखंडी चौराहा होकर व्हीआईपी रोड, पांचवी बटालियन गेट तक दोनों साइड बेरिकेटिंग कर दी है। जिससे इन दोनों साइड में स्थित दुकानें मंगलवार को बंद रहीं और संजय कॉलोनी, पीपरीपुरा सहित दोनों साइड बस्तियों में रहने वाले लोग परेशान हो गए।

बुधवार को भी दोपहर 12 बजे से यह रोड पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। परेड ग्राउंड बना छावनी पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर 1200 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउंड स्थित सभास्थल के चारों ओर बेरिकेङ्क्षड्ग कर सुरक्षा का पुख्ता घेरा बनाया गया। वहीं दिनभर पुलिस अफसरों के वाहन सभास्थल तक पीएम के रूट सहित अन्य रास्तों का बारीकी से मुआयना करते रहे।

एक नजर में जानिए, ट्रैफिक प्लान

1. अंबाह

पोरसा-दिमनी की ओर से आने वाली बस, चार पहिया वाहन मुडिय़ाखेरा बायपास से लालौर होकर सीधे धौलपुर रोड पर पहुंचेंगे। वहीं ग्वालियर जाने वाले वाहनों को नंदे का पुरा, शिकारपुर रेलवे क्रॉङ्क्षसग से छौंदा टोल टैक्स की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

2. जौरा-कैलारस

सबलगढ़ से मुरैना शहर में आने वाले वाहन केएस चौराहे से गल्ला मंडी, नैनागढ़ रोड, माधौपुरा की पुलिया से सीधे गोपीनाथ की पुलिया, मालगोदाम रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। ताकि शहर में जाम की स्थिति न बने।

3. शहर की एमएस रोड पर सुबह 11 बजे से पीएम की सभा खत्म होने तक बैरियर चौराहा, मेला ग्राउंड, कोर्ट तिराहा, पुराना बस स्टैंड, गणेशपुरा की पुलिया, ओवरब्रिज तिराहा, रामनगर एवं इमलिया तिराहे के लिए यह प्लान प्रभावशील रहेगा।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: यहां की मिट्टी में पैदा होते राजनेता, 5 मंत्री व 8 विधायक दिए मुरैना के चार गांवों ने दिए धुरंधर नेता