
MP Election Result Live : शुरुआत में पिछड़ने के बाद दिमनी में नरेंद्र सिंह तोमर की दमदार जीत
चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीट तभी बन गई, जब भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाकर उतारा। नरेंद्र सिंह तोमर के इस सीट पर उम्मीदवार बनने के बाद से ही प्रदेशभर की नजरें इस सीट पर आ टिकी थी। अब सामने आए फाइनल नतीजों में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्णायक जीत दर्ज कर ली है। नरेंद्र सिंह तोमर ने बसपा प्रत्याशी गिरिराज दंडोतिया को 24 हजार 429 वोटों से हराया है।
कब कितना मतदान
17 नवंबर को संपन्न हुए चुनाव में दिमनी विधानसभा सीट पर 66.18 फीसदी की वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, बात करें 2018 के वोट प्रतिशत की तो पिछली बार इस सीट पर 70.34 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2013 में यहां 65.58 प्रतिशत वोट पड़े थे। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता इस सीट से किस उम्मीदवार को चुनकर मध्य प्रदेश की विधानसभा पहुंचाती है।
सीट के राजनीतिक समीकरण
दिमनी विदानसभा सीट पर 2020 में हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह दंडोतिया को हराया था। इस क्षेत्र में ब्राह्मण और क्षत्रिय मतदाताओं की निर्णायक भूमिका है। इसके अलावा एससी वर्ग के मतदाता भी यहां हार जीत तय करते हैं।
Updated on:
03 Dec 2023 03:57 pm
Published on:
03 Dec 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
