30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सियासी हलचल फिर तेज! ‘सिंधिया को मुख्यमंत्री’ बनाने के लिए लगे पोस्टर

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की मांग की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर से सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मामला मुरैना जिले का है। यहां पर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरे पर आए थे। तो एक पोस्टर खूब चर्चाओं का केंद्र बना। पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग हो रही है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाओ

वर्तमान में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी से सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। उनका गृह क्षेत्र ग्वालियर-चंबल इलाका है। वह काफी समय बाद मुरैना दौर पर लौटे थे। इसके बाद ही बुधवार को अचानक एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस पोस्टर के माध्यम से सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग हो रही है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाओ, नहीं तो अपनी खैर बचाओ।

दरअसल, इस पोस्टर में निवेदक का नाम भगवान दास त्यागी हैय़ जो कि खुद को संत समाज समिति मुरैना से जुड़े हैं। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद से सियासी पारा हाई हो गया है। इस पोस्टर को लेकर क्षेत्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। हालांकि, इसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोई जवाब नहीं दिया है।

बीते दिनों, अनूपपुर के दौरे पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार थे। उनके सामने ही कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि 'एमपी का अगला सीएम उमंग सिंघार हो।'