19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Patwari Scam: फोटो, साजिश, वायरल, सख्त जैसे सामान्य शब्द भी ठीक से नहीं लिख सकी टॉपर

मुरैना। पटवारी पात्रता चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काबिलियत को लेकर पूरे प्रदेश में हंगामा हो रहा है। इस सूची में 177.67 अंकों के साथ छठवें नंबर पर आई मधुलता गढ़वाल का सबलगढ़ पुलिस को दिया गया हस्तलिखित पत्र पत्रिका के पास आया है, जिसमें फोटो, साजिश, वायरल, सख्त जैसे सामान्य शब्द भी अशुद्ध लिखे हैं। पत्र को देखकर ऐसा लगता है, जैसे इसे किसी टॉपर्स ने नहीं, बल्कि पांचवी की छात्रा ने लिखा हो।

2 min read
Google source verification
ptwari.jpg

MP Patwari Scam

फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र जांच भी ठंडे बस्ते में

संविदा शिक्षक वर्ग-3 में फर्जी विकलांग प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी करने वाले 270 लोगों की जांच भी ठंडे बस्ते में है, जबकि प्रदेश के सभी जिलों में पदस्थ इन शिक्षकों को उसी जिले में मेडिकल बोर्ड से दोबारा जांच करानी थी।

टॉपर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, राजधानी का नाम तक भी नहीं बता पाई

पटवारी भर्ती परीक्षा के टॉपर लिस्ट के बाद उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस पर सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस जहां भाजपा सरकार पर हमलावर है, वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। परीक्षा में चयनित मधुलता गढ़वाल का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह यह कहती दिख रही है, उन्हें 1 सीट के लिए 15 लाख का ऑफर मिला था। वह ये भी कह रही है, परीक्षा कैंसिल नहीं होनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने वीडियो ट्वीट किया।

एक अन्य टॉपर भी सुर्खियों में

टॉप-10 में आई यह छात्रा राजधानी भोपाल का नाम नहीं बता सकी। हालांकि ने धांधली के आरोपों को नकार दिया। उसने जांच कराने की बात कही। हिन्दी में हस्ताक्षर करने के सवाल पर कहा, वह शुरू से हिन्दी में ही हस्ताक्षर करती है। दस्तावेज इसके गवाह हैं।

घोटाले के तार सत्ता से क्यों जुड़ते हैं: नाथ

पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े घोटाले के आरोप लग रहे हैं। प्रदेश में बेरोजगार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने पूछा, हर घोटाले की तार सत्ताधारी पार्टी से क्यों जुड़ते हैं? कमलनाथ ने ट्वीट किया, शिवराज सरकार ने प्रदेश को भर्ती घोटालों का प्रदेश बना दिया है। सरकार घोटाले के सूत्रधारों को बचाने का प्रयास करती है। कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा।

पटवारी भर्ती में टॉप-10 में 7 उम्मीदवार

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा आयोजित ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) व पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद है। भर्ती परीक्षा के टॉप-10 की लिस्ट में से 7 उम्मीदवारों ने ग्वालियर के जिस केंद्र में परीक्षा दी, वह भिंड के बसपा विधायक संजीव कुशवाहा (अब बीजेपी ज्वाइन कर चुके) का है। इस सेंटर से 114 लोगों का चयन हुआ है। विधायक के सेंटर से 7 टॉपर होने पर उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है।