मुरैना

एमपी के प्रमुख रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, सांसद का बड़ा ऐलान

MORENA RAILWAY STATION - एमपी के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही बदला जा सकता है।

2 min read
Jun 04, 2025
shivmangal singh- image source- x

MORENA RAILWAY STATION - एमपी के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही बदला जा सकता है। प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन मुरैना के नाम में यह बदलाव किया जाएगा। मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि मुरैना रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इसे अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखा जाएगा। इसकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है।

मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर रोटरी क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने मुरैना आए। कार्यक्रम में शहर में फास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की गई। क्लब के मेंबरों ने इसके लिए सांसद शिवमंगल सिंह तोमर को बाकायदा आवेदन पत्र सौंपा। मुरैना से ज्यादा ट्रेन चलाने की मांग की गई।

मुरैना रेडक्रॉस कार्यालय में रोटरी क्लब के अध्यक्ष चेतन कुलश्रेष्ठ सहित पदाधिकारियों, सदस्यों की मौजूदगी में सांसद को ट्रेनों के अभाव में व्यापारियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया। रोटरी मेंबर दीपक मोदी ने कहा कि मुरैना में करीब 20 लाख लोग रहते हैं, औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टि से भी यह शहर बहुत संपन्न है। इस लिहाज से रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। प्रयागराज, वाराणसी बैंगलोर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है।

युवाओं, नौकरी पेशाओं और व्यापारियों के हित में मुरैना रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत सहित पर अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की। इस मांग पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने भी सहमति जताई। उन्होंने मामले पर रेल मंत्री से बात करने का भरोसा दिलाया।

रेलवे स्टेशन के नाम के संबंध में बड़ा बयान

सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने रेलवे स्टेशन के नाम के संबंध में बड़ा बयान दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुरैना रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखने का ऐलान किया। उन्होने बताया कि इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार जिलेवासियों को जल्द ही यह बड़ा तोहफा देगी।

Updated on:
04 Jun 2025 07:11 pm
Published on:
04 Jun 2025 05:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर