
Murder Live Video : ग्राहक बन दुकान में घुसे बदमाश, व्यापारी को मारी गोली मारकर फरार
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भले ही पुलिस मुस्तैदी के तमाम दावे करे, लेकिन यहां बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद हैं। इसकी बानगी देखने को मिली शुक्रवार को, जहां बदमाशों ने एक व्यापारी को उसकी दुकान में घुसकर गोली मार दी। इस घटना में व्यापारी की मौत हो गई। ये पूरा माजरा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं, शनिवार तक हत्यारे पुलिस गिरफ्त में न आने के कारण मृतक व्यापारी के आक्रोशित परिजन ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है।
आपको बता दें कि, हत्या का ये हैरान कर देने वाला घटनाक्रम शहर के बामोर थाना इलाके का है। जहां बानमोर सदर बाजार में महावीर क्लॉथ स्टोर के संचालक कपड़ा व्यवसाई कैलाश गोयल की रात करीब 9:35 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। व्यापारी शुक्रवार की रात 9 बजे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी अचानक मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात बदमाश दुकान में घुसे और कपड़ा खरीदने के बहाने उन्होंने व्यापारी पर कट्टे से हमला कर दिया।
गोली लगने के बाद व्यापारी और बदमाशों में चला लंबा संघर्ष
गोली लगने के बाद व्यापारी ने बदमाशों के पीछे दोड़ लगा दी। बताया जा रहा है कि, दुकान के बाहर भी दोनों के बीच काफी संघर्ष हुआ। हालांकि, बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वहीं, घटना के बाद घायल व्यापारी को ग्वालियर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ चुके थे व्यापारी
बता दें कि, मृतक कांग्रेस पार्टी से नगर परिषद में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की। साथ ही, पुलिस प्रशासन से हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
परिजन ने किया चक्काजाम
व्यापारी कैलाश गोयल की हत्या के बाद परिजन के साथ साथ इलाके के लोगों में खासा आक्रोश है। शनिवार को भी हमलावरों के पकड़े न जाने के चलते परिजन ने नेशनल हाईवे नंबर 44 पर चक्काजाम लगा दिया। यही नहीं, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लगे बैरिकेड्स तक तोड़ दिए। फिलहाल, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थितियों को संभालने का प्रयास शुरु कर दिया है।
Published on:
01 Apr 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
