25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक तस्वीर : अस्पताल के गेट पर तड़प रहा था मरीज, इलाज के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाती रही पत्नी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित को किया भर्ती।

2 min read
Google source verification
News

शर्मनाक तस्वीर : अस्पताल के गेट पर तड़प रहा था मरीज, इलाजे के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाती रही पत्नी

एक तरफ तो मध्य प्रदेश की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार की ओर से तमाम दावे किये जाते हैं तो वहीं सूब के मुरैना जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के क्या हाल हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, एक मरीज इलाज के लिए सिविल अस्पताल के गेट के बाहर कई घंटो से तड़पता रहा तो उसकी पत्नी डाक्टरों से गुहार लगाती रही कि, उसके पति को ठीक कर दो। हालांकि, उस दौरान अस्पताल के किसी भी जिम्मेदार ने बीमार युवक की कोई सुध नहीं ली। लेकिन, जब मामले ने तूल पकड़ा तो आनन फानन में गबराते हुए डॉक्टरों ने युवक को भर्ती किया।


बता दें कि, बदहाल स्वास्थ व्यवस्था की हकीकत बयां करता है मामला जिले के अंतर्गत आने वाले सबलगढ़ सिविल अस्पताल का है। यहां सबलगढ़ रामपुर रोड पर रहने वाले एक गरीब परिवार सबलगढ़ सिविल अस्पताल इलाज के लिए आया था। लेकिन 2 बजे से 5 बजे तक परिवार को इलाज के लिए गेट के भीतर अस्पताल में नहीं जाने दिया गया। नतीजतन ये गेट के बाहर ही पड़े रहे बताया जा रहा है कि, एक महिला अपने पति का इलाज कराने यहां पहुंची थी। उनके साछ एक छोटी बच्ची भी थी, जो दोनों की बेटी थी। महिला इलाज के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाती रही। लेकिन किसी ने उसकी सुध तक नहीं ली।

यह भी पढ़ें- चौराहे पर हंगामा करने वाली युवती की सामने आई दुख भरी दास्तां : प्रेमी के लिए पति ने छोड़ा, प्रेमी ने भी घर से भगाया


वीडियो वायरल हुआ जब जागा प्रबंधन

हालांकि, मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब अस्पताल आने वाले कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर डाल दिए। वीडियो वायरल होते हुए अस्पताल प्रबंधन के समक्ष भी पहुंच गया। इसपर, डॉक्टरों ने अपनी नौकरी बचाने के लिए मरीज को आनन फानन में इलाज के लिए भर्ती किया, ताकि उनकी नौकरकी पर गाज न गिर जाए।

यह भी पढ़ें- ग्वालियर-चंबल अंचल को बड़ी सौगात : इस स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस


जान गवाना यहां सबसे आसान

एक ओर तो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आमतौर पर बड़े बड़े दावे और बातें करते हैं। लेकिन, अब इस बार इसकी हकीकत सबलगढ़ अस्पताल की शासकीय योजनाओं से सामने आ गया है। यहां मरीजों की सुध लेने वाला भी अस्पताल में कोई नहीं। ऐसे में अगर कोई शख्स गंभीर अवस्था में सबलगढ़ सिविल अस्पताल में उसकी फरियाद सुनने वाला ही कोई न मिले। ऐसे हालात में इलाज के अभाव में जान गवाना यहां बेहद आसान है।