
साहब ! मुझे मेरी पत्नी से बचाओ। जबसे शादी हुई है, वह न चैन से रहती है न हमें रहने दे रही है। आए दिन उत्पात मचाती है। शरीर पर भी जगह-जगह काटने से जख्मी हो गए। ग्वालियर में तीन ऑपरेशन कराए, अभी तक पूरी तरह सही नहीं हो सका हूं।
अपने पिता कल्याण सिंह कुशवाह के साथ पहुंचे युवक रघुराज कुशवाह निवासी उम्मेदगढ़वांसी ने एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को बताई। आवेदन में युवक रघुराज के पिता कल्याण सिंह ने बताया कि मेरे बेटे की शादी 2018 में राजकुमारी उर्फ लक्ष्मी से हुई थी। शादी के बाद से ही राजकुमारी उर्फ लक्ष्मी आए दिन घर में क्लेश करती है। कभी हम वृद्ध पति-पत्नी को पीटती है तो कभी हमारे बेटे यानि अपने पति को। नौ अक्टूबर 2022 को बहू राजकुमारी उर्फ लक्ष्मी ने घर में झगड़ा किया और मेरे बेटे रघुराज को दांतों से काटा शरीर पर जगह-जगह काटने से जख्मी हो गए। जिसकी एफआइआर भी हमने पुलिस थाना बागचीनी में दर्ज कराई है।
युवक रघुराज ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद मेरे शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिसकी वजह से मुझे ग्वालियर इलाज कराना पड़ा। तीन-तीन ऑपरेशन कराए लेकिन अभी तक पूरी तरह से सही नहीं हो सका हूं। युवक ने बताया कि मेरा व मेरी पत्नी के बीच तलाक का मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहा है। बावजूद इसके 7 फरवरी को लक्ष्मी दोबारा घर पर आ धमकी और पूरी रात उत्पात किया। वह कभी आत्महत्या करके दहेज हत्या के केस में फंसाने तो कभी दहेज एक्ट लगवाने की धमकी देती है।
कलेक्टोरेट में चल रही जनसुनवाई में आए धर्मवीर शर्मा, निवासी शहदपुर ने आवेदन में बताया कि गांव में मेरी खेती है। लेकिन पड़ौसी ने खेत तक जाने का रास्ता ही बंद कर दिया है, जिसकी वजह से मैं खेत में बोवनी करने भी नहीं जा पा रहा।
पति छोड़कर प्रेमी के संग रही, उसने भी छोड़ दिया
शहर के सुभाष नगर में रहने वाली एक 35 साल की महिला भी अपनी पुकार लेकर जनसुनवाई में सिटी कोतवाली पहुंची। महिला का आरोप था कि सात साल पहले मैने अपने पति को छोड़ दिया और नरसिंहपुर निवासी प्रेमी अंकित पाठक के साथ सुभाषनगर इलाके में रहने लगी। मैने उसे पति से भी अधिक माना। चार-पांच दिन पहले मैं बीमार हुई तो हॉस्पिटल में भर्ती हो गई। लेकिन मेरा प्रेमी अंकित मुझे देखने तक नहीं आया। अब वह मेरे फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है। मुझे मेरा प्रेमी दिलवा दो, मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी।
Updated on:
24 May 2023 06:17 pm
Published on:
24 May 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
