Morena- एमपी के मुरैना में बवाल हो गया है। यहां समाज के लोगों पर अन्याय के विरोध में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आए कुशवाह समाज के हजारों लोगों ने चक्का जाम कर दिया।
Morena- एमपी के मुरैना में बवाल हो गया है। यहां समाज के लोगों पर अन्याय के विरोध में ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आए कुशवाह समाज के हजारों लोगों ने चक्का जाम कर दिया। लोगों ने जौरा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। हजारों लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने आगरा-मुंबई हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाकर चक्काजाम कर दिया। इस पर हुए विवाद के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भी बरसाईं। मौके पर पथराव भी हुआ जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
कुशवाह समाज के एक ग्रामीण पर हुए जानलेवा हमले, जौरा विधायक पर समाज के ही व्यक्ति की जमीन हड़पने के मामले में लोग कलेक्ट्रेट का घेराव करने आए थे। कुशवाह समाज के इन लोगों ने दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक ढाई घंटे हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
कलेक्टर अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को ज्ञापन देने के बाद भी भीड़ हाईवे से हटने को तैयार नहीं हुई। पुलिस ने जब बलपूर्वक भीड़ को हटाने की कोशिश की तो भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जहां आंसू गैस के गोले छोड़े वहीं लाठियां भी भांजी। दोपहर 2 बजे से चार बजे तक चले इस हंगामे के दौरान हाईवे, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व बैरियर चौराहा क्षेत्र की दुकानें बंद हो गईं।
भीड़ द्वारा किए गए पथराव में चार-पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं सिविल लाइन थाने में भीड़ में शामिल लोगों के विरुद्ध हाईवे चक्काजाम करने, पुलिस पर पथराव करने की एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
मुरैना के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह डाबर ने बताया कि ज्ञापन लेने के बाद भी भीड़ हाईवे से हटने को तैयार नहीं थी। कुछ लोगों ने भीड़ पर पत्थर फेंके, हमने समझाइश दी, इसके बाद भीड़ ने न्यू हाउसिंग गेट पर चक्काजाम कर दिया। ऐसे में हमें हल्का बलप्रयोग करना पड़ा।