3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरैना में दो पक्षों की भिड़ंत में हुई मौत पर गरमाई राजनीति, पूर्व सीएम बोले- ‘भाजपा के राज में दलित असुरक्षित’

MP News : शहर में अंबेडकर जयंती पर निकाले गए चल समारोह में डीजे बजाने से शुरु हुए विवाद में एक युवक की हत्या और दो घायल हुए हैं। होने के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ना शुरु कर दिया है।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश के मुरैना में बीते दिन यानी अंबेडकर जयंती के मौके पर निकाले गए चल समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या और दो घायल होने के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ना शुरु कर दिया है। मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मौजूदा भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने यहां तक कह दिया है कि भाजपा के राज में दलित असुरक्षित है।

मामले को लेकर कमलनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मुरैना के हिंगोना खुर्द गांव में कल रात अम्बेडकर जयंती के जुलूस पर फायरिंग की गई और दलित समाज के एक युवक संजय पिप्पल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं, जिनमें से एक को नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि दूसरा मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें- मुरैना में दो पक्षों के बीच तनाव, आम्बेडकर जयंती पर DJ बजाने के विवाद में फायरिंग, 1 की मौत दो गंभीर

कमलनाथ का सरकार पर हमला

कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, घटना एक बार फिर बताती है कि, भाजपा की सरकार में दलित की कोई सुरक्षा नहीं है। भाजपा की सरकार में बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर दलित प्रसन्नतापूर्वक जुलूस भी नहीं निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- देवास माता टेकरी के पुजारियों से मारपीट केस में बड़ा एक्शन, भाजपा विधायक पुत्र समेत 9 साथियों पर FIR

भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी- कमलनाथ

कमलनाथ ने आगे लिखा- भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है और दलितों पर अत्याचार करने वालों को भाजपा प्रश्रय देती है। इसी दिन महू के बेटमा में एक दलित दूल्हे की बारात को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। यह सब घटनाएं बता रही हैं कि भाजपा बाबा साहेब के बनाए संविधान के अनुसार सरकार चलाना नहीं चाहती और दलित समाज का उत्पीड़न करना चाहती है।

जानिए क्या मुरैना घटनाक्रम

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगौना पंचायत के जगमोहन का पुरा का है। जहां अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान बवाल हो गया। दरअसल, डीजे बजाने को लेकर अचानक दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। छोटी सी बात को लेकर शुरू हुए इस विवाद ने मिनटों में हिंसक रूप ले लिया। जिसमें दो पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो युवक की घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।