5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra : मध्यप्रदेश आते ही अग्निवीर योजना को लेकर पीएम मोदी पर राहुल का बड़ा हमला

राहुल गांधी ने मुरैना में सभा को संबोधित करते हुए अग्निवीर योजना को लेकर पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला

3 min read
Google source verification
rahul_gandhi_nyay_yatra_mp.jpg

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में एंटर हो चुकी है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ मुरैना से मध्यप्रदेश में प्रवेश किया जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी ने मुरैना में सभा को संबोधित किया। इस दौरान जातिगत जनगणना, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला तो बोला ही साथ ही साथ अग्निवीर योजना को लेकर भी पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।


राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले देश में एक तरह के शहीद होते थे सेना में, वायुसेना में, नेवी में कोई शहीद होता था तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाता था। वो देश की रक्षा करते थे और देश उनकी रक्षा करता था। रिटायर्मेंट के बाद उन्हें पेंशन मिलती थी कैंटीन की सुविधा मिलती थी। लेकिन अग्निवीर में दो तरह के शहीद बनने जा रहे हैं। अगर अग्निवीर शहीद होता है तो उसे पेंशन नहीं मिलेगी। देश उसकी इज्जत नहीं करेगा। देश सिर्फ 4 में से एक अग्निवीर का सम्मान करेगा। जो तीन लोग वापस आएंगे उन्हें न तो पेंशन मिलेगी न कैंटीन मिलेगी और न ही गांव में कोई आदर मिलेगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि अग्निवीर इसलिए बनाए जा रहे हैं ताकि जो सेना का बजट है वो जवानों की पेंशन में न जाए बल्कि अडाणी जी के पास जाए। पहले गोला बारूद आर्डिनेंस फैक्ट्री में बनते थे लेकिन अब अडाणी जी गोला बारूद बना रहे हैं। ड्रोन बना रहे हैं हवाई जहाज बना रहे हैं। आप समझिए ये खुद नहीं बनाएंगे अडाणी जी पार्टनर बन जाएंगे और बाहर की कंपनियों से ये सब बनवाएंगे और हमारे यहां बेचेगें।

- बारिश में आप भी यहां खड़े रहे इसलिए आपका धन्यवाद और मेरे लेट आने के कारण मैं आपसे माफी मांगता हूं।
- पिछले साल हमने भारत जोड़ो यात्रा की, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की जिसमें हजारों लोग हमारे साथ चले।
- देश में भाजपा और आरएसएस डर फैला रहे हैं।
- विपक्ष की बात मीडिया में तो आती नहीं है इसलिए हमने सोचा सीधे जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखें और इसलिए आजादी के बाद शायद कोई चार हजार किमी की यात्रा किसी पार्टी ने की।
- एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को बांट रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रही है।

- बीजेपी अलग अलग तरह से अन्याय जनता के साथ कर रही है।
- युवाओं के साथ बेरोजगारी, किसानों को उचित मूल्य फसलों का नहीं दिया जा रहा है।
- देश में 22 ऐसे लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना हिंदुस्तान की 50 फीसदी आबादी के हाथ में है।
- भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया जिसके कारण छोटे व्यापारी बर्बाद हुए।
- हिंदुस्तान के हर सेक्टरों में 5-6 लोग ही नजर आते हैं। अडानी के पास सेव के मार्केट से लेकर एयरपोर्ट तक सबकुछ है।
- किसानों का एक रूपया दस साल में नरेन्द्र मोदी ने माफ नहीं किया और उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों रुपया माफ किया।

- दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही देश के किसानों को एमएसपी (MSP) का लाभ दिया जाएगा।

- देश में कमजोर वर्ग के लोगों के साथ हो रहा अन्याय खत्म हो और उन्हें न्याय मिले इसलिए हम न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।
- जिस दिन जातिगत जनगणना हो गई उस दिन 73 फीसदी लोगों को उनका हक मिलना शुरु हो जाएगा।
- जातिगण जनगणना से पता चलेगा पिछड़ों की आबादी कितनी है, दलितों की कितनी है और तब आपको पता चलेगा आपके साथ कितनी बेईमानी हो रही है।