22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का टाइगर एमपी में घुसा, दो लोगों पर किया हमला, कई गांवों में दहशत

रणथंभोर नेशनल पार्क के बाघ ने मुरैना जिले के जौरा में चंबल किनारे डाला डेरा...। दहशत में कई गांवों के लोग...।

2 min read
Google source verification
morena-1.png

मुरैना। राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बाघ टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश (tiger state madhya pradesh) में आ गया। इसने दो लोगों पर हमला किया है और कई गांवों में आतंक मचा दिया है। ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए हैं। रूनीपुर गांव में गुरुवार को सुबह इस बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। बाघ फिलहाल एक घर में छुप गया है। फारेस्ट की टीम बाघ का रेस्क्यू करने के लिए गांवों में डेरा डाली हुई है।

मुरैना जिले के जौरा में रूनीपुर गांव में गुरुवार को सुबह एक बाघ घुस गया। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बाघ के गांव में घुसने के कारण ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे। कई लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इस बाघ ने एक मीडियाकर्मी पर भी हमला कर दिया। वो बुरी तरह से घायल हो गया है। फारेस्ट विभाग की टीम ने भी बाघ का रेस्क्यू करने के लिए अपनी टीमें तैनात कर दी है।

यहां देखें वीडियो

राजस्थान से आया बाघ

मुरैना के जौरा के जिस इलाके में यह बाघ आतंक मचा रहा है, यह पूरा इलाका चंबल नदी से लगा हुआ है। बाघ ने नदी किनारे के गांवों में डेरा जमा रखा है। फारेस्ट विभाग का मानना है कि यह बाघ राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (ranthambore national park) से आया है। दो सप्ताह पहले राजस्थान की तरफ से रणथंभोर के मोहन नामक बाघ के मध्यप्रदेश में जाने की सूचना मिली थी। सबसे पहले यह बाघ चिन्नोनी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा में दिखा था। सरसेनी गांव के चंबल किनारे सती मंदिर के पास भी इसके पंजे के निशान नजर आए थे। तभी से इन गांवों में दहशत का माहौल है।

मकान के भीतर छुपा है बाघ

वहीं मौजूद फारेस्ट विभाग की टीम ने जैसे-तैसे बाघ के चंगुल से मीडियाकर्मी को बचाया। इसके बाद बाघ दौड़कर एक मकान में घुस गया। बाघ को पकड़ने के लिए शिवपुरी से रेस्क्यू दल को बुलवा लिया गया है। रेस्क्यू दल के आने के बाद गांव के एक घर में छुपे बाघ को पकड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि रानीपुर और उसके आसपास के ग्रामीण अंचल में कई दिनों से बाघ उत्पात मचा रहा है। इससे कई गांवों के लोग दहशत में हैं।

मीडिया कर्मी पर किया हमला

बाघ की खबर सुनकर वहां कुछ मीडियाकर्मी भी कवरेज करने पहुंच गए। अचानक बाघ झाड़ियों में से निकला और मीडियाकर्मी पर झपट पड़ा। बताया जा रहा है कि बाघ ने एक समाचार पत्र के रिपोर्टर पर उस समय हमला किया जब वो वीडियो बना रहा था। इससे मीडियाकर्मी दिनेश जैन घायल हो गए। उनके कंधे और पीठ पर बाघ के नाखुनों के निशान लगे हैं। वो बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

#रंथाम्बोरे नेशनल पार्क