29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रथ पर सवार होकर श्री जिनेंद्र प्रभु ने किया नगर भ्रमण

- महायज्ञ, रथयात्रा के साथ हुआ सिद्धचक्र विधान का समापन - समाजबंधुओं ने रथ यात्रा की जगह- जगह उतारी आरती

2 min read
Google source verification

मुरैना. सात दिवसीय श्रीसिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर विश्व शांति महायज्ञ एवं भव्य रथ यात्रा चल समारोह निकाला गया। महामंडल विधान २६ जनवरी से एक फरवरी तक चला।
आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विनोद जैन ने बताया कि आचार्य महेंद्र कुमार शास्त्री एवं विधानाचार्य राजेंद्र जैन शास्त्री मंगरोनी के आचार्यत्व में निरंतर सात दिन सिद्धों की आराधना करते हुए अर्घ समर्पित किए गए। भजन गायक एवं संगीतकार सौरभ जैन एण्ड पार्टी द्वारा प्रतिदिन रात्रि को महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आयोजन समिति के मीडिया संयोजक मनोज जैन नायक एवं आशीष जैन ने बताया कि विधान के अंतिम दिन प्रात: कालीन वेला में अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन के पश्चात विश्व शांति की कामना के साथ महायज्ञ किया गया। जिसमें इंद्र इंद्राणीयों द्वारा आहुति दी गई। विधान के समापन पर विशाल एवं भव्य रथयात्रा निकाली गई। श्रीजिनेंद्र प्रभु को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया। भव्य रथ यात्रा चल समारोह शंकर बाजार, स्टेशन रोड, हनुमान चौराहा, सराफा बाजार, लोहिया बाजार होता हुआ बड़े जैन मंदिर पहुंचा। बड़े जैन मंदिरजी में श्रीजिनेंद्र प्रभु को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर स्वर्ण कलशों द्वारा कलशाभिषेक किया गया। स्वर्ण कलशों से जलधारा जैसे ही प्रभुजी के सिर पर ढारी गई, वैसे ही पूरा मंडप भगवान की जय जयकारों से गूंज उठा।

  • रथ यात्रा की जगह-जगह उतारी आरतीरथयात्रा में चल रही घोड़ा बग्घियों में प्रतिष्ठाचार्य, विधानाचार्य एवं इंद्र इंद्राणी विराजमान थे। चार इंद्र श्रीजिनेंद्र प्रभु पर चवर ढार रहे थे। जगह-जगह साधर्मी बंधुओं ने चल समारोह की अगवानी करते हुए श्री जिनेंद्र प्रभु की आरती की। बैंड बाजों की भक्तिमय धुन पर साधर्मी बंधु नृत्य करते हुए चल रहे थे। रथयात्रा में श्री जी विराजमान वाले रथ को युवा क्लब के युवा साथी अपने हाथों से खींच रहे थे। कार्यक्रम समापन की पूर्व संध्या पर पुण्यार्जक परिवार द्वारा प्रतिष्ठाचार्य महेन्द्रकुमार शास्त्री मुरैना, विधानाचार्य राजेंद्र जी शास्त्री मंगरोनी ग्वालियर, विद्वत नवनीत शास्त्री मुरैना, अभिषेक जैन टीटू, मनोज जैन नायक का सम्मान किया गया।