
मुरैना। जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुद सिविल लाइन थाना प्रभारी थाने में महिला फरियादी के सामने हाफ नेकर में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
थाने को बनाया रेस्ट हाउस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में थाना प्रभारी खुद ड्यूटी पर कम रेस्ट पर ज्यादा नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर आपको यही लगेगा कि आखिर यह थाना है या फिर कोई रेस्ट हाउस? थाना प्रभारी खुद न केवल थाने की बल्कि खाकी का भी मजाक बनाते दिख रहे हैं।
महिला फरियादी ढूंढ रही थी कौन है थाना प्रभारी
वीडियो में स्थिति साफ पता चल रही थी कि थाने में यदि इस समय कोई भी आता तो थाना प्रभारी को सामने देखकर भी उन्हें ढूंढता नजर आता। यही हाल वीडियो में नजर आ रही महिला थाना प्रभारी का हुआ। जिसमें महिला ने थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को हाफ नेकर में देखा। लेकिन उसके बावजूद वह अपनी समस्या सुनाने के लिए थाना प्रभारी को तलाशती रही कि थाना प्रभारी कौन है? जबकि उसे पता ही नहीं चला कि वह जो उसके सामने हाफ नेकर में घूम रहे हैं, वही थाना प्रभारी हैं।
Updated on:
24 Nov 2022 01:02 pm
Published on:
23 Nov 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
