
यहां अचानक होने लगी सुअरों की मौत, बीमारी को लेकर मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अचानक एक के बाद एक हो रही सुअरों की मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि, यहीं पिछले तीन दिनों के भीतर करीब 62 सूअरों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ एक अज्ञात बीमारी की आशंका को लेकर यहां के लोगों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि, रामपुर कला घाटी के निचले हिस्से में स्थित इलाके में बाल्मीक समाज के अबतक 62 सूअरों की एक के बाद एक अज्ञात कारणों से अचानक मौत हो चुकी है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, डर के चलते अकसर घरों में रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
ग्रामीणों में दहशत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले लोगों की दहशत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, आसपास के इलाकों में रहने वाले ग्रामीण अपने जानवरों को आनन - फानन में बाहर भेजने की व्यवस्था करने में जुट गए हैं। वहीं बात करें सुअरों की मौतों के बारे में तो यहां पिछले तीन दिनों से लगातार जानवरों को अलग अलग वाहनों में भरकर आगरा पहुंचाया जा रहा है। जानवरों के मरने से इलाके में तेज बदबू फेल रही है। ऐसे में सपास रहने वाले लोगों को किसी अक्षात बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ़ रहा है।
सुअरों की मौत का कारण अज्ञात
वहीं, अगर इस प्रकार की स्थिति बनी रही तो आसपास के क्षेत्रों में भयंकर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है कि, गांव में आखिर कौन से बीमारी फैल रही है और सूअरों की मौत कैसे हो रही है।
Published on:
13 Jun 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
