9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा प्रशासन, बस्ती के लोग बोले- बारूद से हुआ विस्फोट

- दो दिन में तीन बार बदले पुलिस अधीक्षक ने बयान, अब बोले फॉरेसिंक टीम की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होंगे कारण - बस्ती के लोगों ने रात को घेरा कलेक्टर बंगला, बोले- बारूद से हुआ है विस्फोट

3 min read
Google source verification

मुरैना. शहर के दत्तपुरा में हुए विस्फोट से चार मकान जमींदोज होने व मां- बेटी की मौत को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी दो दिन बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। जबकि बस्ती के लोग और हिंदूवादी संगठन चींख- चींखकर कह रहे हैं विस्फोट बारूद से हुआ है। यहां तक जिस सिलेंडर से विस्फोट की बात जो अधिकारी कर रहे थे, वह भी अब जांच उपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।
यहां बता दें कि दत्तपुरा में जमील खान के किराए के मकान में हुए विस्फोट से उसकी पत्नी अंजुम बेगम व बेटी साहिबा बानो की मौत के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। लेकिन शनिवार की दोपहर से रविवार की देर रात तक पुलिस अधीक्षक यह स्पष्ट नहीं कर सके कि विस्फोट किस कारण से हुआ। उन्होंने दो दिन में तीन बार बयान बदल दिए। घटना के तुरंत बाद कहा सिलेंडर से विस्फोट हुआ है। देर शाम जब तीन सिलेंडर साबूत मिले तो एसपी ने दूसरा बयान दिया कि प्रथम दृष्टया विस्फोट सिलेंडर से हुआ है लेकिन पटाखों से विस्फोट को अनदेखा नहीं कर सकते, हर एंगल से जांच कर रहे हैं। जब मां- बेटी के शव मिल गए तो पुलिस अधीक्षक ने लिखित बयान जारी किया कि फोरसिंक टीम ने लगभग चार से पांच घंटे तक घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रारंभिक जांच की है, टीम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का स्पष्ट आकलन किया जा सकेगा। जबकि विस्फोट के बाद जमील खान के चाचा शहजाद खान ने स्पष्ट बयान दिया था कि जमील ने पिछली साल दीपावली पर पटाखा बाजार में दुकान लगाई, उस समय कुछ पटाखे बच गए थे, वो रखे घर में रखे थे। वहीं पड़ोसियों ने भी स्पष्ट बयान दिए हैं कि जमील पटाखे बेचने का काम करता है। वहीं जमील का एक रिश्तेदार जो गंदी पोखर के पास रहता है, वह पटाखे बनाने का बड़े स्तर पर काम करता है, इससे भी लगता है कि यह विस्फोट पटाखों से ही हुआ है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को रविवार की शाम 5:45 बजे से 6:40 बजे तक छह बार फोन किया लेकिन उनका मोबाइल हर बार आउट ऑफ रीच बोलता रहा।

  • रात को किया कलेक्टर बंगले का घेराव, कहा- पटाखों से हुआ है विस्फोटविस्फोट के बाद बस्ती के लोग शनिवार की रात 12 बजे कलेक्टर बंगला पहुंचे। वहां कलेक्टर का घेराव कर एम एस रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया। बस्ती के लोगों का कहना हैं कि विस्फोट पटाखों से हुआ है, प्रशासन लगातार सिलेंडर से विस्फोट होने का गलत बयान जारी कर रहा है। स्थिति यह है विस्फोट के बाद जो पत्थर पड़े हैं, उनसे भी बारूद की स्मैल आ रही है। शनिवार की दोपहर से लाइट बंद कर दी है जिससे इन्वर्टर भी जवाब दे चुके हैं, लोग पानी के लिए परेशान हैं। बिजली न होने से मच्छरों के चलते हम लोग सो नहीं पा रहे हैं। इसके बाद बस्ती की लाइट सप्लाई शुरू कर दी गई।
  • बजरंग दल व विहिप बोला, बारूद से हुआ है विस्फोटविहिप व बजरंग दल ने रविवार की दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रभारी सीएसपी रवि सोनेर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की। बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील सिकरवार ने कहा कि भरोसी धर्मशाला रोड पर एक खतरनाक जानलेवा विस्फोट हुआ। यह विस्फोट सिलेंडर का नहीं हो सकता, मैं भी सैना से रिटायर्ड हूं, मैंने हर तरह के विस्फोट देखे हैं, यह जो विस्फोट हुआ है, वह बारूद का विस्फोट है।उन्होंने कहा कि निश्चित ही दीपावली के त्यौहार पर किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की साजिश थी। लेकिन इसको सिलेण्डर फटने की घटना के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस्लामपुरा में अन्य और भी ऐसी गतिविधयां मुरैना शहर में हो रही है उन पर भी छापामार कार्रवाई की जाए।कथन
  • विस्फोट की घटना को लेकर फॉरेसिंक टीम जांच कर रही है, उसकी रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि विस्फोट किस कारण हुआ है।रवि सोनेर, प्रभारी सीएसपी