scriptकेन्द्र व राज्य में सरकार फिर भी गोमाता को नहीं दिला सके राष्ट्रमाता का दर्जा | Patrika News
मोरेना

केन्द्र व राज्य में सरकार फिर भी गोमाता को नहीं दिला सके राष्ट्रमाता का दर्जा

– आदि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उठाए सरकार की नीतियों पर सवाल
– हिंदू व भारतवासी कहने वाले लोगों के दोहरे चरित्र

मोरेनाDec 15, 2024 / 04:47 pm

Ashok Sharma

मुरैना. अपने आपको भारत का और हिंदू कहते हैं, केन्द्र व राज्य में सरकार फिर भी गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा नहीं दिला सके। ग्वालियर से हरिद्वार जा रहे जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने मुरैना रेस्ट हाउस पर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत बहुसंख्यक हिंदूओं का देश है, हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए और इसके लिए थोड़ी दूर के लिए नहीं बाघेश्वर धाम के महाराज को लंबे समय तक सडक़ पर निकलना चाहिए।
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अगर किसी की दुर्दशा हो रही है तो सिर्फ गोमाता की, क्योंकि 78 साल में गाय को सरकार पशु सूची से बाहर नहीं कर सकी, इसलिए बच्च्चे आज भी गोमाता को पशु के रूप में पढ़ रहे हैं। शंकराचार्य ने गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ गोमाता के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया डालकर यह दिखाना चाहते हैं कि हम गोभक्त, गोसेवक हैं लेकिन दूसरी तरफ गोमांस के निर्यात पर बढ़ावा दे रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि गाय के रक्षक भी हैं और भक्षक भी। जनता को ऐसे दोहरे चरित्र के लोगों से दूरिया बना लेनी चाहिए। एक तरफ हिंदुओं की बात की जा रही है दूसरी तरफ गाय की दुर्दशा हो रही है,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा के यूपी में बीजेपी की सरकार है हिंदुत्व की बात की जाती है लेकिन अभी दो दिन पूर्व मथुरा इलाके में गायों के कंकाल मिले जिस पर लोगों ने विरोध किया तो पुलिस और प्रशासन ने उन पर लाठी चलाई। शंकराचार्य लव जिहाद पर बोले कि देश में राजनेता हिंदुओं के पास जाते हैं तो लव जिहाद का विरोध करते हैं और मुस्लिम परिवार के बीच जाते हैं तो कहते हैं कि हमतो आशीर्वाद देने आए हैं। ऐसे दोहरे चरित्र के लोगों से जनता हो अलर्ट रहना होगा।
शंकराचार्य का किया स्वागत
रेस्ट हाउस पर शंकराचार्य का धर्मप्रेमी बंधुओं ने पुष्पहार भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अशोक भदौरिया, हरीश पाठक, पवन शुक्ला, सोनू जोनवार पार्षद, रिंकू पचौरी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Morena / केन्द्र व राज्य में सरकार फिर भी गोमाता को नहीं दिला सके राष्ट्रमाता का दर्जा

ट्रेंडिंग वीडियो