scriptछात्राओं को सुबह शाम शिक्षक करता है फोन, शिकायत पर जांच शुरू | Patrika News
मोरेना

छात्राओं को सुबह शाम शिक्षक करता है फोन, शिकायत पर जांच शुरू

– स्कूल में जमीन पर लेटकर प्रभारी को गालियां देता नजर आया शिक्षक, वीडियो वायरल, मामला कन्या विद्यालय सबलगढ़ का

मोरेनाDec 21, 2024 / 03:58 pm

Ashok Sharma

morena
शासकीय कन्या उ मा वि सबलगढ़ का एक मामला सामने आया है, जिसमें छात्राओं ने प्राचार्य से लिखित में शिकायत की थी कि शिक्षक हमको सुबह शाम फोन करता है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

छात्राओं ने शिकायत में कहा है कि हमारी कक्षा दस में शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ का पीरियड नहीं हैं, उसके बाद भी कक्षा में आते हैं और सुबह छह और रात नौ बजे फोन करके पढ़ाई लिखाई के अलावा इधर- उधर की बातें करते हैं। छात्राओं ने कहा कि शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ को हमारी कक्षा में न भेजें। छात्राओं की उक्त शिकायत को प्रभारी प्राचार्य ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ भेजा गया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में एसडीएम ने भी शिक्षक को नोटिस जारी किया है।

बीइओ साहब! गलत निर्णय मत ले लेना

शिकायत मिलने पर एसडीएम सबलगढ़, बीइओ द्वारा शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ को नोटिस जारी किया था लेकिन शिक्षक ने एसडीएम व बीइओ का नोटिस लेने से इंकार कर दिया। बीइओ ने शिक्षक के व्हाटसएप पर नोटिस भेजा तो शिक्षक ने लिखा है कि बीइओ साहब, कोई गलत निर्णय मत ले लेना।

स्कूल का प्रभार चाहते हैं शिक्षक

शासकीय कन्या उमा वि सबलगढ़ के शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ प्राचार्य का प्रभार चाह रहे हैं, ये मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसलिए आए दिन गालियां देते रहते हैं। उनकी शिकायतआती रहती हैं। वह चाहे तो वरिष्ठ अधिकारियों से प्रभार ले आएं, मैं प्रभार नहीं दे सकता।
सौरभ पाठक, प्रभारी प्राचार्य, शाकउमावि, सबलगढ़

सीएम राइज स्कूल में भी कर चुका है हंगामा

शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ का वीडियो आया है, उसमें प्रभारी प्राचार्य को गालियां दे रहा है, पूर्व में सीएम राइज स्कूल में था तब भी हंगामा किया था। वर्तमान में उसकी शिकायत की जांच की जा रही है, उसने हमारी व एसडीएम की नोटिस लेने से इंकार कर दिया है।
पी एल शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सबलगढ़

Hindi News / Morena / छात्राओं को सुबह शाम शिक्षक करता है फोन, शिकायत पर जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो