
एक घर से डकैती और तीन घरों से चोरी कर लाखों का माल ले गए बदमाश
मुरैना. सुमावली कस्बे से एक ही रात में बदमाशों ने एक घर में डकैती और तीन घरों से चोरियां कर साढ़े छह लाख का समेट कर ले गए। रात को पुलिस को सूचना की लेकिन पुलिस ने हल्के स्तर पर लिया अगर पुलिस गश्त बढ़ा देती तो अन्य वारदात नहीं होती। एक ही रात में ताबड़़तोड़ चार वारदातों से पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बदमाश कुशवाह मौहल्ला कोमल कुशवाह के घर में छत के रास्ते से घुसे और कोमल कुशवाह को बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया। उसकी मारपीट की और धमकी दी कि महिला व बच्चे अपनी जगह पर ही रहें अन्यथा कोमल कुशवाह को जान से मार देंगे। कोमल कुशवाह के अनुसार पंाच बदमाश घर के अंदर आए उन पर लाठी, डंडे थे और एक नींम के पेड़ के नीचे खड़ा रहा। बदमाश संख्या में सात लोग थे। घर में रखी सोने की चार चूडिय़ां, कॉलर, दो अंगूठी, दो पेंडल, एक जंजीर, चांदी की दो करधनी, दो पायजेब व २२ हजार नगद कुल मिलाकर करीब दो लाख का सामान समेट कर ले गए। कोमल कुशवाह ने बताया कि १०० डायल पुलिस को फोन किया लेकिन एक घंटे विलंब से आई और सुबह आ जाना रिपोर्ट करने कहकर चली गई। अगर पुलिस रात को सक्रिय हो जाती तो अन्य चोरियां नहीं होती।
सदर बाजार निवासी सोनू पुत्र पदमचंद जैन व्यवसायी के घर से करीब आठ तोला सोने के जेवर, आधी किलो चांदी, पांच हजार नगद समेट कर ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब साढ़े तीन लाख के करीब बताई गई है। इनके पड़ोस में रहने वाले शिक्षक अजीत जादौन के घर में एक महिला ब्यूटी पार्लर चलाती है। इसलिए चोर वहां से ज्वैलरी, एक लहंगा चुनरी, पार्लर के कुछ कपड़े, क्रीम पावडर सहित करीब दस हजार का सामान समेट कर ले गए। एक अन्य पूरन बाथम के घर से चंादी की दो करधोनी, बिछिया, पायजेब, १५ हजार नगद कुल एक लाख का सामान समेट कर ले गए। सुमावली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
09 Aug 2018 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
