
चोरों ने अभिभाषक समेत चार सूने घरों को बनाया निशाना
मुरैना. पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अभिभाषक समेत दो घर और कमिश्नर कॉलोनी में एडीएम व अपर आयुक्त के भृत्यों के घरों को निशाना बनाया। सोमवार- मंगगलवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान समेट कर ले गए। ये चारों ही मकानों में ताले लगे थे, कोई परिवार शादी तो कोई अपने गांव चला गया था। पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान मे ंलगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी के समय ही छह लोग संदिग्ध दिखाई दिए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों का पता कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गणेश मंदिर के पास निवासरत अभिभाषक मंडलेश्वर गुर्जर का परिवार अपने गांव मैंथाना शादी में गया था। रात को अज्ञात चोरों ने अभिभाषक के मकान का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर एक सवा तोला सोने की अंगूठी व बीस हजार रुपए नगद कुल करीब एक लाख रुपए की चोरी कर ले गए। अभिभाषक मंडलेश्वर सिंह ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखा दी है। विधाकय दिनेश गुर्जर के मकान के पीछे निवासरत राजेश सिकरवार के भतीजे की 18 फरवरी को शादी थी। पूरा परिवार 12 फरवरी को गांव चला गया था। अज्ञात चोरों ने रात को मकान का ताला तोडकऱ 200 ग्राम चांदी व 4000 रुपए नगद चोरी कर ले गए। वहीं कमिश्नर कॉलोनी के सरकारी आवास में निवासरत एडीएम के भृत्य छविराम प्रजापति अपने घर चला गया था, चोर किबाड़ की कुंडी तोडकऱ चार- पांच हजार के सिक्कों की चिल्लड़ चोरी कर ले गए। इसके बगल में स्थित सरकारी आवास में निवासरत अपर आयुक्त का भृत्य महेश राजपूत अपने घर ग्वालियर गया था चोरों ने ताला तोडकऱ एक सोने की अंगूठी व तीन हजार रुपए चुरा लिए। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का अवलोकन किया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
कमिश्नर कॉलोनी के सरकारी आवासों से हुई चोरी की वारदात वहीं पास में ही एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। आधा दर्जन संदिग्ध आरोपी कैमरे में दिखाई पड़ रहे हैं।
Published on:
22 Feb 2024 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
