14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार भाजपा और बसपा को एक साथ बड़ा झटका, 2 बार के पूर्व विधायक समेत दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

BJP and BSP Leaders join Congress : कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ मुरैना से खबर सामने आई है कि यहां दो नेता भाजपा और बीएसपी को झटका देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
loksabha election 2024

BJP and BSP Leaders join Congress : लोकसभा चुनाव 2024 ( loksabha election 2024 ) के इस समर में एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ( MP congress ) के नेता लगातार भाजपा ( MP BJP ) में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच अब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर भी सामने आई है। क्योंकि, इस बार प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को झटका लगा है। हाल ही में भाजपा के कई नेता अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस के साथ हो गए हैं। इसी बीच मुरैना से भी खबर सामने आई है कि यहां भी दो नेता भाजपा और बीएसपी ( BSP ) को झटका देकर कांग्रेस के साथ हो लिए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इन दोनों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। आपको बता दें कांग्रेस के लिए ये अच्छी खबर उस समय सामने आई थी, जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी मुरैना दौरे पर पहुंच रही थीं। यानी प्रियंका गांधी के मुरैना पहुंचने से पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की थी।

यह भी पढ़ें- भाजपा में जाने के बाद भी अक्षय कांति बम की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को भेजी पेन ड्राइव

ये दो नेता हुए कांग्रेस में शामिल

मध्य प्रदेश सरकार के मौजूदा कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ कहे जाने वाले मुरैना में कांग्रेस का पलड़ा भारी होता मेहूसस हो रहा है। इसका कारण ये है कि जहां एक तरफ प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों की बाढ़ आई हुई है, उस समय में यहां भाजपा और बसपा के दो नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इनमें श्योपुर जिला विजयपुर के भाजपा नेता मुकेश मल्होत्रा ने कमल का साथ छोड़ हाथ थाम लिया है, वहीं मुरैना जौरा से बीएसपी के दो बार के पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह का मन भी अब हाथी की सवारी से भर चुका है। ये भी अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस के साथ हो लिए हैं।

यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi in MP : 7 मई को फिर एमपी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इन शहरों में करेंगे सभा

जीतू पटवारी और उमंग सिंगार ने दिलाई शपथ

बता दें कि इन दोनों ही नेताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई है। आपको बता दें कि सोने राम कुशवाहा जौरा विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। इसी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के समर्थन में आने वाली हैं। मुरैना के मेला ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को भी वे संबोधित करे वाली हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के अनेक नेता मंच पर भी उपस्थित रहेंगे।