
सिक्सलेन बायपास के लिए जमीन ले ली, नहीं मिला मुआवजा
मुरैना। जनसुनवाई में मंगलवार को 196 आवेदक अपनी खेत पर कब्जा, जमीन नामांतरण-सीमांकन सहित मुआवजा न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। वहीं कुछ आवेदन टीएल के लिए भी मार्क किए गए। 196 आवेदनों में से 120 से अधिक आवेदन सिर्फ जमीनी विवाद से संबंधित थे।
साहब! एनएचएआई निवी से मुरैना गांव होकर सिक्सलेन हाईवे बना रही है। इसके लिए मेरी 10 आरे जमीन का अधिग्रहण सात महीने पहले किया गया। लेकिन मुआवजा आज तक नहीं दिया गया है। यह शिकायत प्रेमकिशोर तिवारी ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर की। हालांकि इस मामले में एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि जमीन के मुआवजे की प्रक्रिया इस हफ्ते शुरू हो जाएगी।
-पिता की मौत के बाद जमीन का नामांतरण नहीं कर रहे बाबू:
कमिश्ररी में भी जनसुनवाई के दौरान गायत्री कॉलोनी में रहने वाले दिनेश घुरैया ने संयुक्त आयुक्त से शिकायत की कि मेरे पिता की जमीन भर्राड़ में है। पिता की मौत के बाद जमीन का फोती नामांतरण करने के लिए मैने आवेदन किया है। लेकिन तहसीलदार ऑफिस में पदस्थ बाबू नामांतरण करने के बजाय चक्कर कटवा रहे हैं। इसी प्रकार मौजा जौरा खुर्द निवासी रामगोविंद उपाध्याय ने बताया कि केशव कॉलोनी में मेरे स्वामित्व की भूमि पर गलती से सीवर लाइन डाल दी है। उन्होंने लाइन को हटाने का निवेदन किया।
-मारपीट कर जमीन कब्जाई, अब राजीनामा के लिए दे रहे धमकी:
बरेथा गांव के दयाल दास का पुरा में रहने वाले मुकेश कुमार बरैया ने जनसुनवाई में शिकायत की है कि सर्वे क्रमांक 2072 पर मेरी जमीन है। जिस पर रामजीलाल, निरंजन, नागेंद्र, प्रमोद, मुकुट सिंह, महेश, मनोज, रोशनलाल आदि ने कब्जा कर लिया। जब मैने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे मेरा सर फट गया। आरोपियों ने एक तो मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया और अब राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Published on:
08 Aug 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
