
मुरैना. सडक़ व नाले निर्माण के नाम पर शासन व प्रशासन हर साल करोड़ों रुपए का बजट जारी करता है लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ न होने से लोग परेशान हैं। दिमनी थाना क्षेत्र के कुथियाना वीलपुर मार्ग पर सडक़ मार्ग पर दो फुट गहरा पानी भरा रहने से एक दर्जन गांवों के करीब 20 हजार की आवादी प्रभावित है। स्थिति यह है गांवों में कोई बीमार होता है तो ग्रामीण मरीज को चारपाई पर ले जाने को मजबूर हैं। वहीं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
कुथियाना- वीलपुर से रानपुर जाने वाले मार्ग पर कुथियाना गांव के पास करीब आधा किमी दूरी तक सडक़ मार्ग पर गहरा गड्ढा होने से पानी भरा रहता है लेकिन बारिश के सीजन में समस्या और गंभीर हो जाती है। इन दिनों इस मार्ग पर दो फुट गहरा पानी भरा है। जल भराव के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, वहीं वृद्ध घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीण पिछले दो साल से लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई सुनवाई नहीं कर रहे। इस मार्ग से एक दर्जन गांव के लोगों का अंबाह आना जाना रहता है लेकिन मार्ग पर पानी भरा रहने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से चंबल नदी पार के यूपी व राजस्थान के कुछ गांवों के लिए भी रास्ता जाता है।
सडक़ के दोनों तरफ रास्ता था लेकिन गांव के दबंगों ने लोहे की जाली लगाकर रास्तों पर कब्जा कर लिया है। अगर ग्रामीण उस रास्ता को खोलने की बात करते हैं तो गांव के दबंग झगडऩे को तैयार हो जाते हैं। पूर्व में कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई है।
जल भराव के चलते कुथियाना, वीलपुर, रानपुर, पीपरीपुरा, जोंहा, रडुआ पुरा, डंडोली सहित एक दर्जन गांव के करीब 20 हजार की आवादी का रास्ता प्रभावित हो रहा है। इस समस्या के चलते लोग रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए घर से निकलने पर बमुश्किल तैयार होते हैं।
सडक़ नहीं होने पर बारिश के समय गांव में पानी भर जाता है। अगर कोई बीमार हो जाए तो एंबुलेंस भी नहीं आ पाती। मेरा भतीजा बीमार हो गया तो चारपाई पर रखकर पानी से होकर निकाला गया, उसके बाद निजी वाहन से अस्पताल ले गए।
सडक़ पर जल भराव के चलते पैदल तो दूर वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं। सडक़ के दोनों तरफ सरकारी जमीन हैं, उस पर तार फेसिंग करके दबंगों ने कब्जा कर लिया है। अगर तार फेसिंग हटाने की बात करते हैं तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
यह बात सही है कि कुथियाना में सडक़ पर जल भराव के चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ई ई पीडब्ल्यूडी से बोलकर समस्या का समाधान करवा रहे हैं।
Published on:
03 Jul 2025 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
