15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SAF जवान को कुचलते हुए अज्ञात वाहन फरार, रेत का अवैध परिवहन रोकने की ड्यूटी पर था तैनात

रेत के अवैध परिवहन को रोकने की ड्यूटी पर तैनात एसएएफ के एक जवान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है।

2 min read
Google source verification
News

SAF जवान को कुचलते हुए अज्ञात वाहन फरार, रेत का अवैध परिवहन रोकने की ड्यूटी पर था तैनात

मध्य प्रदेश के मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां रेत के अवैध परिवहन को रोकने की ड्यूटी पर तैनात एसएएफ के एक जवान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि, इस घटना में एसएएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। बता दें कि, हादसे के बाद मुरैना में जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, जवान के साथ हुई घटना सराय छोला थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले हाईवे स्थित अल्ला वैली चौकी की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल हुए जवान का नाम रामप्रसाद बताया जा रहा है, वो मुरैना के 5वीं वाहिनी में पदस्थ था। ये भी पता चला है कि, घायल जवान पिछले 8 दिन से अल्ला वैली की चौकी पर पदस्थ था। जानकारी के अनुसार, जवान के साथ उस समय हादसा हुआ, जब वो पीने के लिए पानी भरने हाईवे की सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जवान को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 5 नए केस, इन शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा, भीड़भाड़ से बचने की सलाह जारी


हादसा या साजिश ?

घटना के बाद मौके पर तैनात जवान के अन्य साथी तत्काल ही उसे गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि चंबल से अवैध रेत का परिवहन कर रहे वाहनों को रोकने के लिए ये जवान तैनात था। फिलहाल, इस घटना में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तलाश शुरु कर दी है। हालांकि, इस मामले में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि, अगर जवान की ड्यूटी अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए लगाई गई थी तो कहीं ऐसा तो नहीं कि, किसी रेत माफिया या बदमाश ने इस वरदात को जानबूझकर अंजाम दिया हो। खैर, पुलिस मामले को हर एंगल से टटोलने में जुट गई है।