1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ कि एसडीओपी को सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारनी पड़ी दो गोली

परिवार के लोगों से जमीन संबंधी विवाद के चलते डिप्रेसन में थे

2 min read
Google source verification
Morena News, Morena Hindi News, Mp Hindi News, Suicide, Crime, Police, Morena, Depression

मुरैना/सबलगढ़. बतौर एसडीओपी सबलगढ़ में पदस्थ हेमंत सिंह सिसोदिया ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे की है। गोली सीने में मारी गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खुदकुशी का कारण परिवार के लोगों से उनका जमीन संबंधी विवाद बताया गया है।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी सबलगढ़ हेमंत सिंह सिसोदिया (59) ने अपने सरकारी निवास पर सर्विस रिवॉल्वर से सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर बाथरूम में नहा रहा उनका निजी रसोइया नंदू रैकवार बाहर आया तो देखा कि हेमंत सिसोदिया अपने पलंग पर मृत पड़े हुए हैं। लिहाजा नंदू ने घटना की सूचना थाने में दी। घटना के बाद पुलिस उनके निवास पर पहुंच गई। तकरीबन एक घंटे बाद पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह सबलगढ़ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। बताया गया है कि एसडीओपी मूलत: गुना जिले के बमौरी थानांतर्गत मोरका गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी व बड़ा बेटा विजय गांव में ही रहते हैं, जबकि छोटा बेटा अजय भोपाल में निवास कर रहा है। गांव में संपत्ति को लेकर परिवार के लोगों से उनका विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से वे डिप्रेसन में थे। कदाचित इसी वजह से उन्होंने खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

सबलगढ़ में ही है उनकी ससुराल
आत्महत्या करने वाले एसडीओपी हेमंत सिसोदिया की ससुराल सबलगढ़ में ही है। वे मूलत: गुना जिले के बमौरी थानांतर्गत मोरका गांव के रहने वाले थे। उनका विवाह सबलगढ़ के राजा का तोर गांव में हुआ था। सिसोदिया के दो बेटे हैं, जिनमें से एक अपनी मां के साथ गांव में रहता है, जबकि दूसरा भोपाल में। हालांकि उनकी पत्नी और बेटे कभी-कभार सबलगढ़ भी आया करते थे। वे यहां पिछले दो साल से पदस्थ थे।


एसडीओपी हेमंत सिंह सिसोदिया ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि परिवार में उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
आदित्यप्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुरैना