3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों में आड़े आए प्रेमिका के पति को रास्ता तो क्या दुनिया से हटाया

- एक माह पूर्व हुई मारपीट की रिपोर्ट भी की थी मृतक ने सिटी कोतवाली में - वनखंडी रोड पर कम्प्यूटर सीखने जाती थी मृतक की पत्नी, रिसेप्शनिस्ट से बनाए अवैध संबंध

2 min read
Google source verification

मुरैना. नूराबाद पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है। महिला के ब्याय फ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर खिरावली के डेम में फेंक दिया था। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां बता दें कि दो अगस्त को खिरावली डेम प्लास्टिम के बोरे में शव मिला था। बाद में उसकी पहचान मनोज पुत्र रामजीलाल उच्चारिया के रूप में हुई। उसकी पहचान उसके पिता रामजीलाल व उसके भाई कमलकिशोर ने की लेकिन पत्नी ने पहचानने से इंकार कर दिया। नूराबाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना उपरांत कार्यवाहक निरीक्षक ओपी रावत थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा मोबाइल की कॉल डिटेल व सायबर सेल के माध्यम से प्राप्त तकनीकी सहायता के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा मृतक को अंतिम बार मोबाइल पर कॉल करके बुलाया गया था, पुलिस ने आरोपी आशुतोष माहौर को उसके घर परशुराम कॉलोनी से पकडकऱ पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। मृतक की पत्नी गोपाल पुरा वनखंडी रोड पर कौशल विकास केन्द्र पर कम्प्यूटर सीखने जाती थी, वहां पर रिसेप्शनिस्ट आशुतोष माहौर से महिला के संबंध बन गए। महिला एम ए करने के बाद बीएड और कम्प्यूटर का डिप्लोमा कर रही थी। महिला के आरोपी आशुतोष से अवैध संबंधों का पता चल गया तो विवाद भी हुआ। इसलिए पति को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी आशुतोष ने फोन करके महिला के पति मनोज उच्चारिया को फोन करके कोचिंग पर बुलाया और 23 जुलाई को अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर कोचिंग पर ही हत्या की और शव को ठिकाने लगा दिया।
नींद की गोली व इंजेक्शन लगाया, बेहोश होने पर घोंटा गला
मुख्य आरोपी आशुतोष माहौर ने अपने दोस्त लोकेश राठौर निवासी राधारानी कॉलोनी बाईपास, अमन यादव निवासी नाला नंबर एक, दीपक पलिया निवासी राठौर कॉलोनी, आदित्य सिसौदिया निवासी दुर्गापुरी, कोचिंग संचालक दीपक सेंगर के साथ मिलकर मनोज उच्चारिया को पहले नींद की गोली व इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया। उसके बाद में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी एवं साक्ष्य छिपाने की नियत से आरोपियों ने मृतक का शव ट्रोली बैग में रखा फिर प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर खिरावली डैम में फेंक दिया था। इस मामले में मृतक की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है लेकिन अभी वह फरार है।